देश में 4 वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम शुरू, एनसीटीई ने देश के 50 से अधिक संस्थानों को किया शामिल
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने देशभर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने देशभर में शैक्षणिक सत्र 2023-24 से 57 शिक्षक शिक्षा संस्थानों में एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) शुरू किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
आईटीईपी को 2021 में अधिसूचित किया गया था और यह चार वर्षीय बीए.बीएड, बीएससी.बीएड और बीकॉम.बीएड की पेशकश करता है।
यह भी पढ़ें |
जानें बिहार में हजारों शिक्षकों के 'ओरिएंटेशन' कार्यक्रम को लेकर एससीईआरटी ने क्या कहा
अधिकारियों के मुताबिक, यह पाठ्यक्रम नए स्कूल ढांचे के चार चरणों - मूलभूत, प्रारंभिक, मध्य और माध्यमिक के लिए शिक्षकों को तैयार करेगा।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि इस कार्यक्रम की शुरू में प्रतिष्ठित केंद्र/राज्य सरकार के विश्वविद्यालयों/संस्थानों में प्रायोगिक आधार पर शुरुआत की गई थी। आईटीईपी उन सभी विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध होगा जो माध्यमिक के बाद शिक्षण के पेशे को चुनते हैं।”
यह भी पढ़ें |
यूपी के शिक्षकों ने डिजिटल पंजिका में उपस्थिति के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रदेश भर में किया प्रदर्शन...जाने उनकी मुख्य मांगें