Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में ई-रिक्शा पर सख्ती, महिला सुरक्षा और जाम से मिलेगी बड़ी राहत

रायबरेली में कलर कोडिंग के लिये शहर 5 हजार ई रिक्शा में से 3200 ई रिक्शा चयन किये गए हैं। इससे महिलाओं की सुरक्षा हो सकेगी। साथ ही जाम से बड़ी राहत मिलेगी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
रायबरेली में ई-रिक्शा पर सख्ती, महिला सुरक्षा और जाम से मिलेगी बड़ी राहत

रायबरेली: लखनऊ में हुई हाल की घटनाओं से सबक लेते हुए रायबरेली पुलिस ने शहर में ई-रिक्शा संचालन को व्यवस्थित और सुरक्षित बनाने के लिए बड़ी पहल की है। शहर में संचालित करीब 5000 ई-रिक्शा में से 3200 ई-रिक्शा चिन्हित किए गए हैं, जिनके सभी दस्तावेज पूरे हैं। इन ई-रिक्शा को छह अलग-अलग रूट पर छह अलग-अलग रंगों से चिन्हित किया गया है, ताकि इनकी पहचान और निगरानी आसान हो सके।

 डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाना और महिला सुरक्षा सुनिश्चित करना है। उन्होंने बताया कि रूटवार कलर कोडिंग के तहत उन्हीं ई-रिक्शा को संचालन की अनुमति दी गई है, जिनके दस्तावेज पूरे हैं। इससे ट्रैफिक जाम में कमी आएगी और असुरक्षित और अवैध ई-रिक्शा संचालन पर भी अंकुश लगेगा।

तय रूट के हिसाब से यात्रा कर सकेंगे

कलर कोडिंग के जरिए हर रूट के ई-रिक्शा की तुरंत पहचान हो जाएगी और यात्री भी आसानी से तय रूट के हिसाब से यात्रा कर सकेंगे। इस पहल से न सिर्फ यातायात में सुधार होगा, बल्कि महिला सुरक्षा के लिहाज से भी यह अहम कदम साबित होगा। पुलिस समय-समय पर ई-रिक्शा की जांच भी करेगी, ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version