गुजरात के कच्छ में आया 3.0 तीव्रता का भूकंप

गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार शाम को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र भचाऊ के निकट था। भूगर्भविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

Updated : 25 May 2023, 8:36 PM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार शाम को 3.0 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र भचाऊ के निकट था। भूगर्भविज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) ने यह जानकारी दी।

गांधीनगर स्थित संस्थान ने बताया कि शाम छह बजकर 40 मिनट पर भूकंप आया, जिसका केंद्र जिले में भचाऊ से 19 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था।

इस क्षेत्र में 17 मई को भी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.2 थी।

जिला प्रशासन ने बताया कि आज के भूकंप के बाद जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

कच्छ जिला भूगर्भीय हलचल से भरा ‘बहुत जोखिमवाला क्षेत्र’ है और वहां बीच-बीच में कम तीव्रता का भूकंप आता रहता है।

सन 2001 में कच्छ के भुज में विध्वंसकारी भूकंप आया था, जो पिछली दो सदियों में तीसरा सबसे बड़ा एवं दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप था। तब 13,800 लोगों की जान चली गयी थी और 1.67 लाख लोग घायल हुए थे।

 

Published : 
  • 25 May 2023, 8:36 PM IST

Related News

No related posts found.