

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विभिन्न थानों में लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
सिवनी: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विभिन्न थानों में लॉकडाउन उल्लंघन के कुल 29 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली में 6, बंडोल में 01, डूंडा सिवनी में 02, लखनवाड़ा में 01, बरघाट में 02, लखनादौन में 13, आदेगांव में 01, छपारा में 03 लॉकडाउन उल्लंघन के प्रकरण दर्ज किए गए हैं। सभी प्रकरणों में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए, जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्रवाई की गयी है।(वार्ता)
No related posts found.