Janamashtami 2020: जन्माष्टमी पर इस बार 27 साल बन रहा अद्भुत संयोग, जाने कब है पर्व

इस साल दो दिन जन्माष्टमी का त्याहोर मनाया जाएगा। जानिए कौन से दिन मनाया जाएगा जन्माष्टमी का त्योहार। इस बार जन्माष्टमी के मौके पर 27 साल बाद बेहद ही अद्भुत संयोग बन रहा है। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 August 2020, 4:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः जन्माष्टमी का पर्व इस साल मंगलवार, 11 अगस्त को मनाया जाएगा। हालांकि इस बार अष्टमी तिथि 11-12 अगस्त दो दिन तक रहेगी। 

इस बार 27 साल बाद एक बेहद अद्भुत संयोग बन रहा है। इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सुबह 8 बजे से शुरू होकर 12 अगस्त को 11.17 बजे तक रहेगी। श्रद्धालु रात्रि में चंद्र दर्शन कर भगवान को भोग लगाकर व्रत खोल सकेंगे। इस बार दो दिन मंगलवार और बुधवार को अष्टमी पड़ रही है, जिससे व्रत को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।

जन्माष्टमी के दिन लोग भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखने के साथ ही भजन-कीर्तन और विधि-विधान से पूजा करते हैं। लेकिन कृष्ण पूजन में मनचाहा वरदान और आशीर्वाद प्राप्ति के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरुरी है।