थाईलैंड में जहाज पर विस्फोट के बाद आग से 25 घायल

थाईलैंड के लाएम चबांग बंदरगाह पर शनिवार को एक जहाज पर रखे डिब्बों में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गये।

Updated : 25 May 2019, 1:50 PM IST
google-preferred

बैंकॉक (शिन्हुआ): थाईलैंड के लाएम चबांग बंदरगाह पर शनिवार को एक जहाज पर रखे डिब्बों में विस्फोट के बाद आग लगने से कम से कम 25 लोग घायल हो गये। 

सूत्रों के अनुसार शनिवार सुबह जहाज पर रखे डिब्बाें में विस्फोट हुआ जिससे कम से कम 25 मजदूर घायल हो गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों को वहां से हटाया गया क्योंकि कुछ डिब्बों में खतरनाक रसायन था जिसमें आग लगी हुई थी। (वार्ता)

Published : 
  • 25 May 2019, 1:50 PM IST

Related News

No related posts found.