Accident: नोएडा सड़क हादसे में 24 साल के मोटरसाइकिल सवार की मौत

नोएडा थाना बादलपुर क्षेत्र में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2023, 2:20 PM IST
google-preferred

नोएडा: थाना बादलपुर क्षेत्र में बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बादलपुर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान जनपद हरदोई के मूल निवासी नीरज (24) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि बीती रात नीरज मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव धूम मानिकपुर के पास से गुजर रहे थे और रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सिंह ने कहा कि हादसे में नीरज की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.