तस्‍करी के लिये पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 236 कछुए बरामद,महिला समेत दो लोग गिरफ्तार,जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

मिर्जापुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्‍त टीम ने जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 12 बोरों में भरे 236 कछुए बरामद कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तस्‍करी के लिये पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 236 कछुए बरामद
तस्‍करी के लिये पश्चिम बंगाल ले जाये जा रहे 236 कछुए बरामद


मिर्जापुर: मिर्जापुर जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक संयुक्‍त टीम ने जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से 12 बोरों में भरे 236 कछुए बरामद कर एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीआरपी के उप निरीक्षक जगदीश सिंह ने मंगलवार को बताया कि सूचना मिलने पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्‍त टीम ने हावड़ा जा रही जोधपुर-हावड़ा एक्‍सप्रेस ट्रेन में सोमवार रात एक सामान्‍य बोगी में 12 बोरों में भरे कुल 236 कछुए बरामद कर उन्‍हें ले जा रही लक्षो देवी और उसके साथी राकेश को गिरफ्तार कर लिया।

उन्‍होंने बताया कि पकड़े गये दोनों लोगों के पास टिकट भी नहीं था। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे इन कछुओं को लेकर तस्करी के उद्देश्य से पश्चिम बंगाल के आसनसोल जा रहे थे।

सिंह ने बताया कि दोनों तस्‍करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार