सोमालिया में दो आत्मघाती विस्फोट में 20 लोगों की मौत, 50 घायल

डीएन ब्यूरो

सोमालिया के बैदोआ नगर में हुए आत्मघाती बम बिस्फोटों में 20 लोगों की मौत हो गयी दबकि लगभग 50 लोग घायल गये डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में जाने बम विस्फोट का कारण..

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो


मोगादिशू:  सोमालिया के बईदोआ में दो आत्मघाती बम विस्फोटों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 50 अन्य घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर दक्षिण पश्चिमी शहर बैडोआ में इन स्थानों पर घुसे तथा मिनटों के भीतर खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया।

प्रतीकात्मक फोटो

 

यह भी पढ़ें | मथुरा में ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन युवकों की मौत

एक विदेशी समाचार एजेंसी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए मोगादिशू भेजा गया है। ये हमले अफ्रीकन यूनियन मिशन के खिलाफ हो रहे हैं।

यह धमाके सोमालिया में ट्रक धमाकों की पहली वर्षगांठ के एक दिन पहले हुए हैं. ट्रक विस्फोट में 500 से अधिक लोग मारे गए थे।  बैडोआ के पुलिस अधिकारी अब्दुलाही मोहम्मद के अनुसार  विस्फोटों में 20 लोगों के मरने और लगभग 50 लोगों के घायल होने की पुष्टि करते हैं। (यूनीवार्ता)
 

यह भी पढ़ें | सोमालिया: ट्रक धमाके में 300 लोगों की मौत, 275 घायल










संबंधित समाचार