Santkabirnagar News: बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत

यूपी के संतकबीरनगर में बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत हो गई। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 1 September 2024, 3:03 PM IST
google-preferred

संतकबीरनगर: जिले में शौच करने गए दो सगे भाइयों की डूबने (Drowning) से दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से हुई मौत
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक घटना कोतवाली खलीलाबाद (Kotwali Khalilabad) क्षेत्र के जिगना गांव (Jigna Village) की है। यहां निर्माणाधीन मकान के बेसमेंट के गड्ढे में डूबने से दो मासूम भाइयों की मौत हो गई। 

छोटे भाई को बचाने के चक्कर में बड़े भाई की मौत
बता दें कि 8 वर्षीय शिवम (Shivam) को बचाने गये बड़े भाई सत्यम (Satyam) की भी डूबने से मौत हुई है। इस घटना के बाद से गांव में कोहराम मच गया है। दो सगे भाइयों की मौत के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने दोनों मासूम बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया है।