भारत-अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता शुरू, जानिए किन मसलों पर रहेगी नजर

डीएन ब्यूरो

भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता शुरू हो गई है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इस वार्ता के लिए दिल्ली में हैं। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए इस दौरान कौन से मसलों पर होगी खास नजर

भारत और अमेरिका में 2+2 बातचीत
भारत और अमेरिका में 2+2 बातचीत


नई दिल्लीः भारत और अमेरिका के बीच 2+2 वार्ता शुरू हो गई है। इस दौराहन देश और विदेश से जुड़े कई मुद्दों पर खास नजर रहेगी। इस वार्ता के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर इस वार्ता के लिए दिल्ली में हैं।

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
बातचीत शुरू होने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने दिल्ली स्थिति वॉर मेमोरियल पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस वार्ता में समग्र वैश्विक सामरिक भागीदारी को मजबूत बनाने और हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी।

बैठक में शामिल मंत्री


BECA पर सहमति बन सकती है
टू प्लस टू संवाद के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में संबंधों तथा सहयोग को और मजबूत बनाने और जिशेस्पेशियल सहयोग के लिए बेसिक एक्सचेंज एंड कोपरेशन एग्रीमेंट (बीका ) पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। बाद में अमेरिकी मंत्रियों का प्रधानमंत्री से मिलने का भी कार्यक्रम है। दोनों देशों के बीच पहला टू प्लस टू मंत्री स्तरीय संवाद यहां सितम्बर 2018 में जबकि दूसरा वाशिंगटन में 2019 में हुआ था। तीसरा टू प्लस टू मंत्री स्तरीय संवाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की गत फरवरी में भारत यात्रा के सात महीने बाद हो रहा है।










संबंधित समाचार