Covid-19 in India: जानिये देश में कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति, कितने मामले आये सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,336 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43362294 हो गई है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2022, 3:49 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 17,336 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 43362294 हो गई है। जबकि अभी तक इस महामारी से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,954 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि सुबह सात बजे तक 196.77 करोड़ कोविड टीके दिये जा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में 13,71,107 टीके लगाए गए हैं।

देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 88,284 है और सक्रिय मामलों की दर 0.20 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.94 प्रतिशत दर्ज की गयी।

मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5,24,954 पर पहुंच गया है। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इसी अवधि में 13029 मरीज कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल 4,27,49,056 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.59 प्रतिशत है।

देश में पिछले 24 घंटे में 4,01,659 कोविड परीक्षण किये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक कुल 85.98 करोड़ कोविड परीक्षण किए गए हैं।

महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 228 बढकर 24,24,867 हो गई है और 4,989 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 77,77,480 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 147893 हो गया है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 711 बढ़ने से इनकी संख्या 2,5911 तक पहुंच गयी है। वहीं, 3172 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 65,16,772 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 69,924 हो गया है।

दिल्ली में सक्रिय मामले 701 से बढ़कर 5,755 हो गए हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1,233 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 18,95,397 हो गई है। अभी तक इस महामारी से 26,242 लोगों की मौत हो चुकी है।

कर्नाटक में सक्रिय मामले 175 बढ़कर 5067 हो गये हैं। इस दौरान 682 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,18,452 हो गई है। राज्य में इस महामारी से एक और मरीज की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढकर 40114 हो गया है। (वार्ता)

Published :