Bihar Politics: नीतीश कुमार समेत 16 विधायक आज लेंगे शपथ, इस बार बिहार को मिल सकते हैं 2 डिप्टी सीएम

डीएन ब्यूरो

बिहार में इस बार सरकार के मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे। नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, साथ ही 16 विधायक भी आज शपथ ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
नीतीश कुमार (फाइल फोटो)


पटनाः नीतीश कुमार आज सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। आज राजभवन में शाम 4.30 बजे राज्यपाल फागू चौहान नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 

यह भी पढ़ें | Bihar Politics: सीएम नीतीश कुमार के साथ 8 मंत्री लेंगे शपथ, जानिये बिहार के नये मंत्रिमंडल के बारे में

पटना में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू 
इस मौके पर 16 और विधायक भी शपथ ले सकते हैं। बता दें कि इस बार  तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम बनाया गया है। शपथ ग्रहण में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल होंगे। इसको लेकर पटना में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें | Contract Teachers in Bihar: बिहार में चार लाख शिक्षक कर रहे हैं हड़ताल, नीतीश सरकार की उड़ी नींद

16 और विधायक भी शपथ ले सकते हैं
बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ लेंगे उनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और विद्युत मंत्री विजेंद्र यादव, विधानसभा के पूर्व स्पीकर विजय चौधरी, जेडीयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी के अलावा मेवालाल चौधरी और शीला कुमारी का नाम शामिल है।

 










संबंधित समाचार