रद्द होंगे 14 हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस

प्रशासन ने ओवर स्पीडिंग के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। ऐसे लोगों की पहचान कर उनका डीएल रद्द करने का फैसला लिया गया है।

Updated : 13 July 2017, 10:50 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: यमुना एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीडिंग की वजह से होने वाले हादसे को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है। प्रशासन ने ऐसे 14 हजार वाहनों की पहचान की है जो यहां ओवर स्पीडिंग करते हैं। इन वाहन मालिकों के लाइसेंस 3 महीने के लिए रद्द किये जाएंगे।

यह भी पढ़ें: चिप लगाकर तेल चोरी के मामले में भारत पेट्रोलियम ने 11 पेट्रोल पंप के लाइसेंस किए रद्द

प्रशासन ने यमुना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ओवर स्पीडिंग करने वाले तकरीबन सवा लाख से अधिक वाहनों को पहचान कर लिया है और इन वाहन नंबरों के आधार पर संबंधित राज्यों के परिवहन विभागों को पत्र भेजकर उनके खिलाफ जुर्माना वसुूला जायेगा। इन सभी वाहनों के मालिकों को नोटिस भेजना संभव नहीं है इसी बात को ध्यान में रखते हुए राज्यों के परिवहन विभागों को पत्र भेजकर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही है। ओवर स्पीडिंग के दोषी इन सभी वाहन मालिकों में से 14 हजार लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस शीघ्र रद्द किये जाने का फैसला लिया गया है।

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की सड़को से अधिकतर बसें रहीं नदारद

इस बात की जानकारी डीएम बृजेश नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। डीएम का कहना है कि इनमें से तकरीबन 14 हजार वाहन ऐसे है जिन्होंने तीन महीने के दौरान 4 बार स्पीड की सीमा का उल्लंघन किया। मोटर वीइकल एक्ट के तहत अब इन वाहनों के मालिकों के ड्राइविंग लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड किए जाएंगे।

Published : 
  • 13 July 2017, 10:50 AM IST

Related News

No related posts found.