जम्मू-कश्मीर के सांबा में 14 पुराने मोर्टार बरामद

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से शुक्रवार को 14 पुराने मोर्टार बरामद किए।

बरामद (फाइल)
बरामद (फाइल)


सांबा: पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से शुक्रवार को 14 पुराने मोर्टार बरामद किए।

अधिकारियों ने बताया कि इन गोलों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

पुलिस के मुताबिक, यह किसी हमले की साजिश से जुड़ा मामला नहीं है। गोले जम्मू-पठानकोट राजमार्ग के एक ओर दो अलग-अलग स्थानों से मिले।

पुलिस के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ये पुराने गोले हैं। यह किसी नये हमले से जुड़ा मामला नहीं है। ऐसी संभावना है कि ये गोले कबाड़ विक्रेतों द्वारा ले जाए जा रहे कबाड़ में शामिल होंगे। कबाड़ विक्रेताओं ने पुलिस चौकी पर जांच से बचने के लिए जंग लगे इन पुराने गोलों को यहां फेंक दिया होगा।’’

उन्होंने बताया कि इन गोलों की बरामदगी की वजह से राजमार्ग पर बंद किए गए यातायात को दो घंटे बाद बहाल कर दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि इस मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र करने के लिए जांच की जा रही है।

 










संबंधित समाचार