आधी रात को यूपी में 14 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों के तबादले

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश में आये दिन तबादलों का सिलसिला जारी है। अब इसी कड़ी में लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से यूपी में 14 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में देखें पूरी लिस्ट...

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आधी रात को 14 आईएएस और 2 पीसीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। ये आदेश तत्काल प्रभाव के साथ लागू होगा। सीतापुर में डीएम व गोंडा सहित 13 जिलों में नए मुख्य विकास अधिकारी की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी में तीन आईएएस अफसरों का तबादला..

तबादले की पूरी लिस्ट

1.  सीतापुर में अखिलेश तिवारी को जिलाधिकारी का कार्यभार सौंपा गया है।

2. बाराबंकी में मेघा रूपम को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात  किया गया है। 

3.  सहारनपुर में प्रणय सिंह को  मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है।

4. शाहजहांपुर की सीडीओ प्रेरणा शर्मा को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का सचिव बनाया है।

5. प्रयागराज में अरविन्द सिंह को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात  किया गया है। 

6. गोण्डा में आशीष कुमार को मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

7. बदायूं में निशा को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात  किया गया है। 

8. महराजगंज में पवन अग्रवाल को मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

9. अयोध्या में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात मधुसूदन नागराज हुल्गी को सुल्तानपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

10. मुरादाबाद में प्रेरणा शर्मा को सचिव, मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। 

11. शाहजहांपुर में महेन्द्र सिंह तंवर को मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है।

12. सोनभद्र में अजय कुमार द्विवेदी को को मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

13. देवरिया में राजेन्दर पेंसिया को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। 

14. इटावा में राजागणपति आर. को मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात किया गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 4 आईएएस अधिकारियों को मिला सचिव के पद पर प्रमोशन

2 पीसीएस अफसरों के तबादले की लिस्ट

1. तात्कालि प्रभाव से अरविन्द कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी( प्रशासन), बुलन्दशहर को मुख्य विकास अधिकारी, मऊ के पद पर तैनात किया गया है। 

2. प्रभुनाथ, पीसीएस, प्रतीक्षारत को मुख्य विकास अधिकारी, अमेठी के पद पर तैनात किया गया है। 










संबंधित समाचार