दिल्ली-NCR समेत कई इलाकों में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। यहां सुबह से ही चल रही तेज हवाएं और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी जानकारी...
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। यहां सुबह से ही चल रही तेज हवाएं और बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को ओले गिरने की भी संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली में शाम में बारिश होने की संभावना, मिल सकती है चिलचिलाती गर्मी से राहत
बारिश होने के कारण कई जगहों पर जलभराव की भी खबर सामने आई थी जिसकी वजह से यातायात प्रभावित हुआ था। वहीं आज बारिश के कारण सुबह साढ़े आठ बजे भी अंधेरा छाया हुआ है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली-एनसीआर में न केवल जमकर बारिश हुई बल्कि ओले भी पड़े थे, जिसकी वजह से ठंड काफी बढ़ गई थी जिसका असर अभी भी है। दिल्ली में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिली।
यह भी पढ़ें |
मौसम: दिल्ली वालों को नहीं सताएगी गर्मी.. छाए रहेंगे बादल, हो सकती है बूंदा बांदी