

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी बस पलटने से उसमें सवार 10 महिलाओं समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
उधमपुर: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मिनी बस पलटने से उसमें सवार 10 महिलाओं समेत 13 श्रद्धालु घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह दुर्घटना बुधवार रात को जिले के बटाल बल्लियां इलाके में हुई।
उन्होंने बताया कि यह मिनी बस मचैल माता यात्रा के श्रद्धालुओं को किश्तवाड़ जिले के पद्दार क्षेत्र से जम्मू लेकर जा रही थी।
उन्होंने बताया कि घायलों को उधमपुर में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें से दो को जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया है।
No related posts found.