अर्जेंटीना में बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत, 30 घायल

अर्जेंटीना के टुकुमन प्रांत में सोमवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2019, 11:35 AM IST
google-preferred

मेक्सिको सिटी: अर्जेंटीना के टुकुमन प्रांत में सोमवार को हुई एक बस दुर्घटना में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया के मुताबिक बस मेंडोजा शहर से टर्मस डि रियो होंडो रिसार्ट की ओर जा रही थी, तभी अचानक बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई।

बस में सवार सभी लोग पेंशनभोगी बुजुर्ग थे। घने कोहरे और खराब दृश्यता को इस दुर्घटना का कारण माना जा रहा है। (वार्ता) 

Published : 

No related posts found.