मैक्सिको में विमान हादसे में 13 लोगों की मौत

मैक्सिको के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गयी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 May 2019, 10:37 AM IST
google-preferred

मैक्सिकाे सिटी: मैक्सिको के उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी 13 लोगों की मौत हो गयी। 

यह भी पढ़ें: रूस के मास्को में एयरपोर्ट पर विमान बना आग का गोला, 41 लोगों की मौत 

अधिकारियों ने सोमवार को उत्तरी राज्य कोआहुइला में ‘चैलेंज 601’ विमान का मलबा बरामद करने के बाद हादसे में लोगों के मारे जाने की पुष्टि की। इस विमान ने रविवार शाम को अमेरिका के लास वेगस से मैक्सिको के मांटेरी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के बाद कोआहुइला के ऊपर से गुजरने के दौरान हवाई यातायात नियंत्रक से संपर्क टूट गया था। 

विमान हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। (वार्ता)

Published : 

No related posts found.