जयपुर में ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ के 12 वें संस्करण का आयोजन 23 अप्रैल से, जानिये इसकी खास बातें

पर्यटन विभाग की ओर से 23 से 25 अप्रैल तक ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 April 2023, 11:23 AM IST
google-preferred

जयपुर: पर्यटन विभाग की ओर से 23 से 25 अप्रैल तक ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवेल बाजार’ (जीआईटीबी) के 12वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जीआईटीबी के आयोजन को लेकर मंगलवार को पर्यटन भवन में मुख्य शासन सचिव गायत्री राठौड़ की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

राठौड़ ने बताया कि ‘ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार’ के 12वें संस्करण में करीब 56 देशों के 283 टूर ऑपरेटर (एफटीओ) हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम में देश के आठ राज्यों के राज्य पर्यटन बोर्ड के पर्यटन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को जी-20 देशों के कई प्रतिनिधियों और राजदूतों सहित लगभग 70 विदेशी टूर वक्ताओं को नई दिल्ली से पैलेस ऑन व्हील्स (भारतीय रेल की लग्जरी रेलगाड़ी) से जयपुर लाया जाएगा। ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार के 12वें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन सत्र 23 अप्रैल को जयमहल पैलेस में होगा।

 

No related posts found.