Bihar: पटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 January 2023, 6:22 PM IST
google-preferred

पटना: पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है। एएसआई पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई।

उन्होंने कहा, ‘‘स्थानक मुद्रा (खड़े होने की स्थिति) में विष्णु की मूर्ति एक चेहरे और चार भुजाओं वाले काले पत्थर से बनी है। इन चार भुजाओं में से दो भुजाओं में एक चक्र और गदा है। मूर्ति को किरीता मुकुट पहने हुए कमल के आसन पर खड़ा दिखाया गया है और दोनों तरफ आयुध पुरुष के साथ दो महिला देवताओं परिचारक हैं।’’

भट्टाचार्य ने कहा कि मूर्ति पाल काल की है। उन्होंने कहा कि यह मूर्ति लगभग 1200 साल पुरानी थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विक्रम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ इस संबंध में नयी दिल्ली स्थित एएसआई मुख्यालय को भी सूचित कर दिया गया है।

इस बीच, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में राम-जानकी मंदिर से रविवार रात चोरों ने देवी सीता और भगवान लक्ष्मण की दो अष्टधातु की मूर्तियों को चुरा लिया।

स्थानीय पुलिस चोरों को पकड़ने और चोरी की गई मूर्तियों को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है। मंदिर के पुजारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब वह मंदिर में साफ-सफाई करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर से दो मूर्तियां गायब हैं।

Published : 
  • 12 January 2023, 6:22 PM IST

Related News

No related posts found.