भाजपा के 12 सांसदों समेत 3 केंद्रीय मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, चुनाव जीतकर पहुंचे विधानसभा, देखिये सूची

डीएन ब्यूरो

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 12 सांसदों में से 10 ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दो सदस्य भी शाम तक इस्तीफा देने वाले हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी दिया इस्तीफा
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी दिया इस्तीफा


नयी दिल्ली: पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 10 सांसदों ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। भाजपा के 2 अन्य सांसदों के भी शाम तक इस्तीफा देने की संभावना है। इस तरह इस्तीफा देने वाले कुल 12 सांसदों में 3 केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

इस्तीफा देने वाले सांसद

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस्तीफा देने वाले सांसदों में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, राकेश सिंह और प्रह्लाद पटेल सहित लोकसभा और एक राज्यसभा सदस्य शामिल हैं। इस्तीफा देने वाले अन्य सांसदों में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह और महंत बालकनाथ भी हैं।

केंद्रीय मंत्री

इस्तीफा देने वालों में प्रह्लाद पटेल और नरेंद्र तोमर केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भी इस्तीफा देंगी। इस तरह, केंद्रीय कैबिनेट में तीन मंत्री कम हो जाएंगे।

यह कदम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में नए मुख्यमंत्रियों के चयन की पार्टी नेतृत्व की प्रक्रिया का हिस्सा है।










संबंधित समाचार