डोनाल्ड ट्रम्प के एक और सहयोगी कोरोना संक्रमित, व्हाइट हाउस के 10 कर्मी अब तक इसकी चपेट में..

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी हाल ही में कोरोना वायरल की चपेट में आ गये थे। अब डोनाल्ड ट्रम्प के एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर है। बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस के अब कम से कम 10 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 October 2020, 4:39 PM IST
google-preferred

वाशिंगटन: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से दुनियाभर के लोग काफी परेशान हैं और डरे हुए हैं। अब तक काफी लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

अब खबर आ रही है कि डोनाल्ड ट्रम्प के सहयोगी स्टीफन मिलर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस के अब कम से कम 10 कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है। 

स्टीफन मिलर ने एक बयान में बताया कि ‘पिछले पांच दिन से, मैं पृथक-वास में हूं और सबसे दूर रहकर काम कर रहा हूं। कल तक किसी भी जांच में मेरे संक्रमित होने की बात सामने नहीं आई। आज, जांच में मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

No related posts found.