व्हाइट हाउस: सीमा पर दीवार करदाताओं के सैकड़ों अरब डॉलर बचाएगी
व्हाइट हाउस के वरिष्ठ नीति निदेशक स्टीफन मिलर ने एबीसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि अनुमान के तौर पर अवैध प्रवासियों की वजह से हमारे देश, राज्य स्थानीय और संघीय लाभों पर एक साल में करीब 100 अरब डॉलर का खर्च आता है।