Jaipur: यशस्वी जायसवाल ने लगभग 10 महीनों के बाद मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी की और धमाकेदार प्रदर्शन किया। राजस्थान के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच में उन्होंने मुंबई की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने रणजी ट्रॉफी करियर का पांचवां शतक जड़ा। इस प्रदर्शन के साथ ही यशस्वी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 1,000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया।
मुंबई के लिए दोनों पारियों में शानदार योगदान
पहली पारी में यशस्वी ने 67 रन बनाए, जबकि राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 617/7 का विशाल स्कोर बनाया। इसके बाद दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए उन्होंने चौथे दिन 120 गेंदों पर 11 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। उन्होंने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ही अर्धशतक भी पूरा कर लिया था। उनके शतक ने मुंबई की हार टालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजस्थान के लिए दीपक हुड्डा ने 248 और कार्तिक शर्मा ने 139 रन बनाए, जबकि सचिन यादव ने 92 रन का योगदान दिया।
YASHASVI JAISWAL SMASHED 156 (174) IN THE RANJI GAME AGAINST RAJASTHAN. 👌 pic.twitter.com/KzhvjGrOwX
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 4, 2025
प्रथम श्रेणी में शानदार रिकॉर्ड
यशस्वी का यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 17वां शतक है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहले ही सात शतक जड़े हैं। उनके पांच शतक रणजी ट्रॉफी में, पांच अन्य प्रथम श्रेणी मैचों में और भारत ए और शेष भारत टीम के लिए भी शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में तीन बार नाबाद रहते हुए 1,000 से अधिक रन बनाए। रणजी ट्रॉफी में उनका सर्वोच्च स्कोर 181 है।
यह भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद स्मृति मंधाना को लगा बड़ा झटका, छिन गया नंबर-1 का ताज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वापसी
यशस्वी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जहां तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में वे बैकअप सलामी बल्लेबाज थे और उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उन्हें टी20 टीम से बाहर रखा गया था, ताकि वे प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलकर टेस्ट मैचों की तैयारी कर सकें। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इसी महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए यह उनके लिए महत्वपूर्ण अभ्यास साबित होगा।
यह भी पढ़ें- 2.45 करोड़ का हुआ नुकसान! इस लीग से बाहर हुए अश्विन, वजह कर देगी आपको हैरान
भविष्य की क्या है तैयारी?
रणजी ट्रॉफी में लौटकर यशस्वी ने न केवल अपनी बल्लेबाजी की क्षमता साबित की, बल्कि टेस्ट क्रिकेट और आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए भी खुद को तैयार किया। उनके इस प्रदर्शन से मुंबई टीम को बड़ा आत्मविश्वास मिला है और यशस्वी ने यह संदेश दे दिया है कि वे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर टीम के लिए अहम खिलाड़ी बने रहेंगे।

