Tokyo: टोक्यो में 13 सितंबर से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) ने रविवार को 19 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में 14 पुरुष और 5 महिला एथलीट शामिल किए गए हैं। सभी की निगाहें एक बार फिर ओलंपिक चैंपियन और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज चोपड़ा पर होंगी, जो भाला फेंक स्पर्धा में भारत की उम्मीदों का नेतृत्व करेंगे।
भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ी
घोषित टीम में कई अनुभवी और युवा चेहरे शामिल हैं। भाला फेंक में नीरज चोपड़ा के अलावा सचिन यादव, रोहित यादव और यशवीर सिंह को जगह दी गई है। ट्रिपल जंप में प्रवीण चित्रावेल और अब्दुल्ला अबुबकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
लंबी कूद में श्रीशंकर एम, ऊंची कूद में सर्वेश कुशारे, और 110 मीटर बाधा दौड़ में तेजस शिरशे को मौका मिला है। 200 मीटर दौड़ के लिए अनिमेष कुजूर, जबकि 5000 मीटर और 10000 मीटर में गुलवीर सिंह हिस्सा लेंगे। रेस वॉक स्पर्धाओं में सर्विन सेबेस्टियन (20 किमी), संदीप कुमार और राम बाबू (35 किमी) को जगह मिली है।
India Squad for Athletics World Championships announced!
✨ Key Highlights:
➡️ 19 🇮🇳 athletes (14 Men, 5 Women)
➡️ Neeraj Chopra to spearhead the squad.
➡️ Gulveer Singh & Pooja set for 2 events each.
➡️ Injuries rule out Avinash Sable, Jyothi Yarraji, Nandini Agasara &… pic.twitter.com/joXaa7wzVA
— India_AllSports (@India_AllSports) August 31, 2025
महिला एथलीटों की बात करें तो अनु रानी भाला फेंक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। पूजा (800 और 1500 मीटर), पारुल चौधरी और अंकिता (3000 मीटर स्टीपलचेज), और प्रियंका (35 किमी रेस वॉक) को भी टीम में चुना गया है।
प्रतियोगिता की तारीखें और तैयारी
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 13 से 21 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के बीच मुकाबले देखने को मिलेंगे। भारतीय टीम इसके पहले 4 से 9 सितंबर 2025 तक टोक्यो में एक विशेष प्री-ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी, जिसमें सभी एथलीट तकनीकी और मानसिक रूप से खुद को तैयार करेंगे। नीरज चोपड़ा 5 सितंबर को कैंप में शामिल होंगे। उन्हें भाला फेंक में अपने खिताब की रक्षा करनी है।
खिताब बरकरार रख पाएंगे नीरज?
हाल ही में डायमंड लीग फाइनल में दूसरा स्थान पाने वाले नीरज चोपड़ा अब विश्व चैंपियनशिप को अपना अगला लक्ष्य मान रहे हैं। उन्होंने कहा, “टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले मेरे पास तीन हफ्ते हैं। मैं इस समय अच्छा महसूस कर रहा हूं और मेरी कोशिश रहेगी कि मैं भाला और दूर फेंकूं। मेरा ध्यान अब खिताब बचाने पर है।”
भारत की यह टीम कई इवेंट्स में पदक की दावेदार मानी जा रही है, खासकर नीरज चोपड़ा और अन्य अनुभवी खिलाड़ियों के दम पर भारत इस बार इतिहास रच सकता है।