Site icon Hindi Dynamite News

IND W vs SA W: पहला ODI वर्ल्ड कप का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का कर रही सामना

IND W vs SA W Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच काफी अहम है, क्योंकि दोनों ही टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए मैदान पर उतरी है। ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND W vs SA W: पहला ODI वर्ल्ड कप का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी का कर रही सामना

Mumbai: महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला आज 2 नवंबर को डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में खेला जा रहा है। यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहा है। इस दोनों टीमों में से जो भी टीम खिताब जीतेगी, वह उसकी पहली वनडे ट्रॉफी होगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है।इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

5 बजे शुरू होगा मुकाबला

हालांकि, इस मैच का टॉस दोपहर 2:30 बजे होना था, लेकिन बारिश की वजह से टॉस 4:30 बजे हुआ है। वहीं, मैच 5 बजे से शुरू होगा। दोनों ही टीम इस मुकाबले को जीतकर पहला महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करने की कोशिश में रहेगी।

पहली बार फाइनल खेल रही साउथ अफ्रीकी टीम

लॉरा वोल्वार्ड्ट की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया, जबकि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। दोनों टीमें लीग चरण में भी भिड़ी थीं, जहां अफ्रीका ने एक रोमांचक मैच तीन विकेट से जीता था। यह भारत का तीसरा फाइनल होगा। इससे पहले, टीम 2005 और 2017 में फाइनल में पहुंची थी। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचा है।

यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: पहला ODI वर्ल्ड कप का खिताब जीतने उतरी टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका के खिलाफ है जंग

52 साल बाद हुआ ऐसा

महिला वनडे विश्व कप को आखिरी बार 2000 में एक नया विजेता मिला था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब तक के 52 साल के इतिहास में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया फाइनल का हिस्सा नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सात बार और इंग्लैंड ने चार बार ट्रॉफी जीती है।

भारत का फाइनल रिकॉर्ड

भारत तीन बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में खेल चुका है। 2005 में, दक्षिण अफ्रीका में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, भारत 98 रनों से हार गया था। 2017 में इंग्लैंड में फाइनल खेलते हुए, टीम इंडिया जीत से बस नौ रनों से चूक गई थी। इन अनुभवों के बावजूद, टीम इस बार इतिहास रचने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत के खिलाफ टिम डेविड की तूफानी पारी, तीसरे टी20 में टूटा ट्रेविस हेड का ये रिकॉर्ड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (डब्ल्यू), अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

दक्षिण अफ्रीका महिला (प्लेइंग इलेवन): लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), ताज़मिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लुस, मारिज़ैन कप्प, सिनालो जाफ़्टा (डब्ल्यू), एनेरी डर्कसन, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा।

 

 

Exit mobile version