Site icon Hindi Dynamite News

IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की नजर फाइनल की टिकट पर; यहां देखें प्लेइंग-11

IND W vs AUS W Semi-Final: महिला वर्ल्ड कप 2025 में आज दूसरे सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने मिलेगी। जो भी इस मैच में जीत दर्ज करेगा वो फाइनल में पहुंच जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की नजर फाइनल की टिकट पर; यहां देखें प्लेइंग-11

Mumbai: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। कंगारुओं ने बिना एक भी मैच हारे सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, हरमनप्रीत और उनकी टीम ने ग्रुप स्टेज के आखिरी मैचों में दमदार प्रदर्शन करते हुए अंतिम चार में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, जहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

सबसे ज्यादा टॉस कौन सी टीम

हरमनप्रीत कौर ने पिछले 10 वनडे मैचों में सिर्फ एक बार टॉस जीता है, और वह मैच भी बारिश के कारण ड्रॉ रहा था।

ऑस्ट्रेलिया ने सात बार जीता खिताब

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सात बार महिला वनडे विश्व कप जीता है। भारतीय महिला टीम पहली बार यह खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टीम अब तक केवल दो बार 2005 और 2017 में महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। गौरतलब है कि 2017 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें- IPL 2026: धोनी के बाद अब सैमसन बनेंगे CSK के कप्तान? मिनी ऑक्शन से डील पर आया बड़ा अपडेट

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए तीन बदलाव किए हैं। क्रांति गौड़, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। प्रतीका चोट के कारण उपलब्ध नहीं थीं। हरलीन देओल और उमा छेत्री को आराम दिया गया है। जॉर्जिया वेयरहैम की जगह लेग-ब्रेक गेंदबाज सोफी मोलिन्यू को कंगारू टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिन्यू, एलेना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट।

यह भी पढ़ें- बड़ी मुश्किल से मिली थी जगह, अब फिर होंगे बाहर… दोबारा शुरू हुआ श्रेयस अय्यर का बुरा दौर?

भारत की प्लेइंग 11: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर।

Exit mobile version