1 रन की दरकार… ‘क्रिकेट के भगवान’ के क्लब में शामिल होंगे कोहली! जानें क्या है वो खास रिकॉर्ड?

विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी कर रहे हैं। दिल्ली के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ उनका पहला मैच बेंगलुरु में होगा। सिर्फ एक रन से वह लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर सकते हैं, लेकिन फैंस इसे लाइव नहीं देख पाएंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 December 2025, 10:03 AM IST

Bengaluru: भारतीय क्रिकेट के बैटिंग लेजेंड विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद बुधवार से शुरू हो रहे विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। लगभग 15 साल बाद वह भारत के सबसे बड़े घरेलू 50 ओवर टूर्नामेंट में दिखाई देंगे। कोहली पहले ही T20 और टेस्ट क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं और अब वे न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज की तैयारी के लिए इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने दिल्ली टीम में जगह बनाई है और उम्मीद है कि वह टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलेंगे।

विराट कोहली के लिए एक खास रिकॉर्ड

कोहली ने आखिरी बार 2010 में विजय हजारे ट्रॉफी खेला था। अब तक उन्होंने दिल्ली के लिए 17 मैचों में 16 पारियों में 910 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 124 रहा है। उन्होंने चार शतक और चार अर्धशतक भी जमाए हैं। इस टूर्नामेंट में उनका पहला मैच उनके लिए खास होगा क्योंकि उन्हें लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत है।

विराट कोहली (Img: Internet)

सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल होने का मौका

एक रन के साथ, विराट कोहली लिस्ट ए क्रिकेट में 16,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक कोहली ने 342 लिस्ट ए मैचों में 15,999 रन बनाए हैं, जिसमें 57 शतक और 84 अर्धशतक शामिल हैं। सचिन तेंदुलकर के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में 21,999 रन हैं। कोहली वर्तमान में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों में दूसरे और विश्व स्तर पर तीसरे नंबर पर हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के ग्राहम गूच 22,211 रन के साथ पहले स्थान पर हैं।

यह भई पढ़ें- ...तो ये है एशेज में इंग्लैंड की हार का कारण? प्लेयर्स ने मैच से पहले किए कांड, मैनेजर ने खोली पोल

टूर्नामेंट में अन्य स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी

BCCI ने सभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों के लिए निर्देश दिया है कि वे घरेलू टूर्नामेंट में उपलब्धता बनाए रखें। विजय हजारे ट्रॉफी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट कोहली के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आने वाली वनडे सीरीज की बेहतरीन तैयारी का मौका होगा। उन्होंने पिछले चार वनडे मैचों में लगातार चार बार 50 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और तीसरे वनडे में नाबाद 65 रन शामिल हैं।

विजय हजारे ट्रॉफी में कोहली और रोहित बिखेरेंगे जलवा, जानें कहां देखें मैच का अपडेट

फैंस लाइव नहीं देख पाएंगे कोहली का मैच

हालांकि टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण सुबह 9 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार ऐप पर होगा, लेकिन फैंस निराश रहेंगे। कोहली का पहला मैच दिल्ली के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेला जाएगा, जहां ब्रॉडकास्टिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसलिए फैंस उनका मैच लाइव नहीं देख पाएंगे।

Location : 
  • Bengaluru

Published : 
  • 24 December 2025, 10:03 AM IST