Site icon Hindi Dynamite News

जेमिमा रोड्रिग्स के फैन हुए ‘किंग’ कोहली, कंगारुओं की कटाई करने पर दी बधाई

जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन की दमदार पारी खेली और टीम इंडिया को महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में पहुंचाया। यह तीसरी बार है जब भारत फाइनल में पहुंचा है। विराट कोहली ने टीम और जेमिमा की जमकर तारीफ की है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
जेमिमा रोड्रिग्स के फैन हुए ‘किंग’ कोहली, कंगारुओं की कटाई करने पर दी बधाई

Mumbai: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे विश्व कप 2025 का सेमीफाइनल एक ऐतिहासिक मुकाबला रहा। जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मैच में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन बनाए और टीम को 339 रनों के विशाल लक्ष्य तक पहुंचाया।

जेमिमा ने मचाया धमाल

जेमिमा, जिन्हें 2022 विश्व कप में मौका नहीं मिला था, इस बार टूर्नामेंट की नायिका बनकर उभरीं। उनके दमदार प्रदर्शन ने ना केवल टीम इंडिया फाइनल में पहुंची, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाने में कामयाब रही। वहीं, मैच के बाद भावनाओं को भी रोक पाना उनके लिए काफी मुश्किल था।

विराट कोहली ने टीम की तारीफ की

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया और जेमिमा की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम पर भारत की जीत शानदार रही। कोहली ने कहा कि टीम की दृढ़ता, विश्वास और जुनून ने यह सफलता दिलाई और जेमिमा की पारी ने मैच का रंग ही बदल दिया। उनके शब्दों में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मेहनत और समर्पण की झलक साफ दिखाई दी।

जेमिमा की मुश्किल यात्रा

मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान जेमिमा ने अपनी कठिनाईयों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2022 विश्व कप में टीम में न चुने जाने के बाद वह रात भर रोई थीं। लेकिन ब्रेक लेकर मैदान पर लौट आईं और आज उसी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। जेमिमा की यह यात्रा संघर्ष और लगन की मिसाल बन गई है।

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा घमासान, जानें T20 में किसका पलड़ा भारी

टीम इंडिया की तीसरी बार फाइनल में एंट्री

इस जीत के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीसरी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुँची। इससे पहले टीम इंडिया 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुँची थी। 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम इंडिया का आत्मविश्वास और संयम उनकी ताकत बनकर उभरा।

ऐतिहासिक रन चेज का रिकॉर्ड

सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने महिला वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज़ पूरा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49.5 ओवर में 339 रन पर ऑल आउट हुई। इसके जवाब में भारत ने 48.3 ओवर में यह विशाल लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। इससे पहले इस प्रारूप में सबसे बड़ा रन चेज़ 331 रन का था, जो ऑस्ट्रेलिया ने इसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पूरा किया था।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया को करारी मात देकर भारत की फाइनल में एंट्री, रोमांचक मुकाबले में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ियां

जेमिमा रोड्रिग्स और टीम इंडिया ने इस ऐतिहासिक जीत के साथ महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम सुनहरा लिखा और अब उनका सामना 2 नवंबर को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से होगा।

Exit mobile version