RCB ने IPL 2026 ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को आखिरकार अपनी टीम में शामिल कर लिया, जिसे वह IPL 2025 में नहीं खरीद पाई थी। हालांकि, अब चुनौती यह है कि मजबूत टॉप ऑर्डर के चलते अय्यर को प्लेइंग XI में कैसे फिट किया जाए? वहीं, क्या वह रतज पाटीदार की मुश्किलें पैदा कर सकते हैं?

वेंकटेश अय्यर और रजत पाटीदार (Img: RCB-X)
Bengaluru: IPL 2026 के ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर की RCB में एंट्री ने टीम की रणनीति को लेकर नई बहस छेड़ दी है। एक तरफ वह अनुभवी और नेतृत्व क्षमता वाले खिलाड़ी माने जाते हैं, तो दूसरी ओर रजत पाटीदार की कप्तानी अभी नई-नई है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या वेंकटेश अय्यर की मौजूदगी से RCB कोई बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेलने की तैयारी में है, या फिर यह सिर्फ टीम कॉम्बिनेशन को मज़बूत करने का कदम है।
उस सीज़न में RCB के पास कोई स्थायी कप्तान नहीं था। इसी वजह से क्रिकेट विशेषज्ञों, जिनमें हर्षा भोगले जैसे नाम शामिल थे, का मानना था कि RCB वेंकटेश अय्यर को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही थी। अय्यर का शांत स्वभाव, बड़े मैचों का अनुभव और IPL में लगातार प्रदर्शन उन्हें इस भूमिका के लिए उपयुक्त बनाता था। हालांकि, ऑक्शन में नाकामी के बाद RCB ने रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी, और यह फैसला टीम के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, क्योंकि RCB ने उसी सीज़न में अपना पहला IPL खिताब जीत लिया।
The pick making all the right noises so far. 🔥#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction #BidForBold pic.twitter.com/SZ16MdRLYQ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 16, 2025
IPL 2026 के ऑक्शन में RCB ने एक बार फिर वेंकटेश अय्यर पर दांव लगाया। इस बार भी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हुआ, लेकिन हालात अलग थे। KKR ने बोली में ज़्यादा देर तक रुचि नहीं दिखाई और आखिरकार अय्यर 7 करोड़ रुपये में RCB का हिस्सा बन गए। इस तरह, वह खिलाड़ी जिसे RCB एक साल पहले हासिल नहीं कर पाई थी, अब आखिरकार टीम में शामिल हो गया।
यह भी पढ़ें- सपना गिल छेड़खानी मामले में पृथ्वी शॉ ने कोर्ट में जवाब किया दाखिल, जानें क्या कहा
बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने अब तक IPL में 61 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 30 की औसत और 137 के स्ट्राइक रेट से 1468 रन बनाए हैं। वह मुख्य रूप से एक टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं। गेंदबाजी में उनका योगदान सीमित रहा है और उन्होंने अब तक सिर्फ तीन विकेट ही लिए हैं। उनके आंकड़े बताते हैं कि वह बल्लेबाजी के दम पर टीम को मजबूती देते हैं।
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि RCB वेंकटेश अय्यर को प्लेइंग XI में कैसे फिट करेगी। टीम के पास पहले से ही विराट कोहली और फिल सॉल्ट की एक मजबूत और सेट ओपनिंग जोड़ी मौजूद है। नंबर तीन पर देवदत्त पडिक्कल और नंबर चार पर कप्तान रजत पाटीदार खेलते हैं। ऐसे में अय्यर को मौका देने का मतलब होगा टॉप ऑर्डर में बदलाव करना। चूंकि अय्यर आमतौर पर टॉप तीन में बल्लेबाजी करते हैं, इसलिए उन्हें खिलाने के लिए देवदत्त पडिक्कल को बाहर बैठाना पड़ सकता है।