U-19 Asia Cup: फाइनल में होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत? जानिए टूर्नामेंट का इक्यूवेशन

अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फैंस की नजरें फाइनल पर टिकी हैं। अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपनी सेमीफाइनल में जीतते हैं, तो फैंस को 21 दिसंबर को दुबई में हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिलेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 18 December 2025, 2:28 PM IST

Dubai: अंडर-19 एशिया कप 2025 अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे क्रिकेट फैंस की उत्सुकता भी चरम पर है। हर किसी के मन में एक ही सवाल है, क्या फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे? अगर सेमीफाइनल के नतीजे उम्मीद के मुताबिक रहे, तो दुबई में एक और हाई-वोल्टेज भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने को मिल सकता है, जो जूनियर क्रिकेट में भी जबरदस्त रोमांच पैदा करेगा।

शानदार फॉर्म में टीम इंडिया

भारतीय अंडर-19 टीम इस पूरे टूर्नामेंट में बेहद प्रभावशाली नजर आई है। कप्तान आयुष म्हात्रे की अगुआई में टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में भारतीय खिलाड़ियों ने संतुलित खेल दिखाया है। दिलचस्प बात यह है कि इसी साल की शुरुआत में सीनियर भारतीय टीम ने UAE में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप ट्रॉफी अपने नाम की थी। अब 81 दिन बाद, उसी धरती पर जूनियर टीम के पास भी एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका है।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

सेमीफाइनल की तस्वीर हुई साफ

अंडर-19 एशिया कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबलों की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। 19 दिसंबर को खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों मुकाबले बेहद अहम माने जा रहे हैं, क्योंकि इनका नतीजा ही फाइनल की तस्वीर तय करेगा।

यह भी पढ़ें- KKR के डूब जाएंगे 9.2 करोड़? इस खिलाड़ी ने बढ़ा दी टीम की टेंशन, IPL 2026 में नहीं खेलेगा सारे मैच!

फाइनल में भारत-पाकिस्तान कैसे भिड़ सकते हैं?

अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल में श्रीलंका को मात देती है और पाकिस्तान दूसरी ओर बांग्लादेश को हराने में सफल रहता है, तो 21 दिसंबर को फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला तय हो जाएगा। यह मैच सिर्फ ट्रॉफी के लिए नहीं होगा, बल्कि दोनों टीमों के बीच वर्चस्व और प्रतिष्ठा की जंग भी मानी जाएगी।

ग्रुप स्टेज में भारत का दबदबा

भारत और पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में पहले ही एक बार आमने-सामने आ चुके हैं। 14 दिसंबर को खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 46.1 ओवर में 240 रन बनाए। एरॉन जॉर्ज ने 85 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कनिष्क चौहान ने 46 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- कभी कोहरा तो कभी मधुमक्खियों का हमला… जानें 5 सबसे हैरान करने वाले मामले, जिनकी वजह से रूका मैच

गेंदबाजों ने किया शानदार काम

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम दबाव में बिखर गई और सिर्फ 150 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की ओर से कनिष्क चौहान और दीपेश देवेंद्रन ने 3-3 विकेट झटके। किशन सिंह ने 2 विकेट लिए, जबकि युवा गेंदबाज वैभव सूर्यवंशी ने भी एक अहम सफलता दिलाई। अब सभी की नजरें सेमीफाइनल और संभावित भारत-पाकिस्तान फाइनल पर टिकी हुई हैं।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 18 December 2025, 2:28 PM IST