Site icon Hindi Dynamite News

AI ट्रॉफी से मनाया टीम इंडिया ने जश्न, देखता रह गया पाकिस्तान; सूर्या-शुभमन के तंज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब तो जीता, लेकिन ट्रॉफी नहीं ली। टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया और AI जनरेटेड फोटोज से जीत का जश्न मनाया।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
AI ट्रॉफी से मनाया टीम इंडिया ने जश्न, देखता रह गया पाकिस्तान; सूर्या-शुभमन के तंज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

Dubai: एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी टीम इंडिया ने मैदान में जीत तो दर्ज की ही, लेकिन असली ‘खेल’ मैच के बाद शुरू हुआ। ट्रॉफी प्रेजेंटेशन से भारत के इनकार और AI-जेनरेटेड सेलिब्रेशन ने क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है।

पाकिस्तान को लगातार तीसरी बार हराया

भारत की यह पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीसरी जीत थी, जिसमें- पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और अंत में फाइनल में करारी शिकस्त में इंडियन टीम ने दम दिखाया। लेकिन असली खेल तो तब हुआ जब भारतीय खिलाड़ियों ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस दौरान, नकवी मंच पर देर तक खिलाड़ियों का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई नहीं आया।

Big News: पाकिस्तानी के हाथ से नहीं लेंगे Asia Cup Trophy; दो घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा, ट्रॉफी हाथ में लेकर खड़े रहे नकवी

AI ट्रॉफी से हुआ सेलिब्रेशन

ट्रॉफी न मिलने के बावजूद भारतीय खिलाड़ियों ने निराश होने के बजाय टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और AI से ट्रॉफी वाली तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दीं। सूर्यकुमार यादव ने तिलक वर्मा के साथ ट्रॉफी की AI तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जब खेल समाप्त हो जाता है, तो केवल चैम्पियन को ही याद रखा जाता है, ना कि ट्रॉफी के साथ किसी खिलाड़ी की तस्वीर को।”

शुभमन गिल ने भी अभिषेक शर्मा के साथ ट्रॉफी के साथ AI फोटो पोस्ट की और कैप्शन में हंसी और ट्रॉफी वाली इमोजी लगाकर अपनी बात बिना बोले कह दी।

फैन्स ने बताया असली चैम्पियन

इन पोस्ट्स ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। फैन्स ने इसे “AI ट्रॉफी रिवोल्यूशन” कहना शुरू कर दिया। कई यूजर्स ने लिखा कि “ट्रॉफी हो या न हो, असली चैम्पियन तो वही होता है जो मैदान में बाजी मारे।” भारत ने टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले और सभी में जीत दर्ज की- यानी 100% विनिंग रिकॉर्ड।

Asia Cup: भारत ने सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान को चटाई धूल, तिलक वर्मा के नाबाद 69 और कुलदीप के 4 विकेट ने चलाया जादू

मैच का हीरो कौन रहा?

फाइनल मुकाबले में तिलक वर्मा ने साहसिक पारी खेली और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव की कप्तानी भी पूरे टूर्नामेंट में सराही गई।

मोहसिन नकवी का अलग शो

मैच खत्म होने के कुछ घंटों बाद मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल्स को अपने होटल ले गए। BCCI ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम के पास होनी चाहिए। नकवी पहले से ही टूर्नामेंट के दौरान PCB में दखल देने और विवाद खड़े करने के लिए चर्चा में रहे हैं।

Exit mobile version