Site icon Hindi Dynamite News

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पंत की हुई वापसी; इस दिग्गज को नहीं मिली जगह

IND vs SA Test Series: बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होने वाली है। इस सीरीज में ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, पंत की हुई वापसी; इस दिग्गज को नहीं मिली जगह

New Delhi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी ही। इस सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया है। टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है, लेकिन मोहम्मद शमी की वापसी नहीं हुई है, जो फैंस को हैरान करने वाली खबर है।

ऋषभ पंत की वापसी

ऋषभ पंत की वापसी हो गई है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है। वह एक बार फिर शानदार लेय में नजर आने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे अनौपचारिक टेस्ट में उन्होंने इंडिया की ए टीम के लिए कप्तानी भी की और शानदार प्रदर्शन भी किया है।

शमी को नहीं मिली जगह

हालांकि, फैंस इस बात से नाराज हैं कि एक बार फिर मोहम्मद शमी को नजरअंदाज किया गया है। वह पूरी तरह फिट हैं, फिर भी उन्हें टीम में क्यों शामिल नहीं किया जा रहा है, ये अब बड़ा सवाल बना हुआ है। ऐसे में फैंस एक बार फिर बीसीसीआई के इस फैसले से नाराज हो गए हैं।

आकाशदीप को मिला मौका

शुभमन गिल को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कप्तानी सौंपी गई है, जिन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर शानदार नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन किया है। गिल को अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए फिर से नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक नहीं दो बार भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, फिर ‘नो हैंडशेक’ पर मचेगा बवाल?

आकाशदीप को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में भी चुना गया है। हालांकि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह चुना गया है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट शेड्यूल

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: क्यों अर्शदीप सिंह बन जाते हैं ‘बलि का बकरा’? कोच ने खोला बड़ा राज

टीम इंडिया की टीम

शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप।

Exit mobile version