Site icon Hindi Dynamite News

एशिया कप T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे सौंपी कप्तानी और पूरी टीम का नाम

एशिया कप टी-20 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया। इस बार सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह एशिया कप खेला जाएगा। उनके साथ शुभमन गिल को इस बार उपकप्तान की जिम्मेदारी दी। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं, जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
एशिया कप T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किसे सौंपी कप्तानी और पूरी टीम का नाम

New Delhi: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आगामी “एशिया कप टी-20 2025” के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। इस बार भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। उनके साथ शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया।

बड़ा सस्पेंस हो गया खत्म

BCCI के चयनकर्ताओं ने इस बार एक बार फिर श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर दिया है। इसके साथ रिन्कू सिंह को उनके निरंतर प्रदर्शन के चलते एक और मौका मिला है। जसप्रीत बुमराह की भी टी-20 टीम में वापसी हो गई है और उन पर चल रहा सस्पेंस खत्म हो गया है।

सूर्यकुमार यादव को क्यों मिली जिम्मेदारी

शुभमन गिल की टी-20 टीम में फरवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद यह पहली वापसी है। उन्हें उपकप्तान बनाया गया। आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम ने पिछले कुछ समय में टी-20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसे देखते हुए उन्हें फिर से यह जिम्मेदारी दी गई है।

भारतीय टीम की पूरी लिस्ट

  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
  2. शुभमन गिल (उपकप्तान)
  3. अभिषेक शर्मा
  4. तिलक वर्मा
  5. हार्दिक पांड्या
  6. शिवम दुबे
  7. अक्षर पटेल
  8. जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
  9. जसप्रीत बुमराह
  10. वरुण चक्रवर्ती
  11. अर्शदीप सिंह
  12. कुलदीप यादव
  13. संजू सैमसन (विकेटकीपर)
  14. हर्षित राणा
  15. रिंकू सिंह
Exit mobile version