T20 World Cup 2026: क्रिकेट की दुनिया में बड़ा उलटफेर, पहली बार एक नई टीम करेगी वर्ल्ड कप में शिरकत

2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक अप्रत्याशित टीम ने क्वालीफाई कर लिया है। यूरोप रीजनल क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए इटली ने पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में जगह बनाई है। स्कॉटलैंड और जर्सी जैसी टीमों को पीछे छोड़कर इटली की यह सफलता क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 12 July 2025, 1:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: क्रिकेट जगत में एक चौंकाने वाला लेकिन प्रेरणादायक पल सामने आया है। इटली, जिसे अब तक क्रिकेट की दुनिया में एक छोटे और अनजान नाम के रूप में जाना जाता था, ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह उपलब्धि इटली के क्रिकेट इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी है।

यूरोप रीजनल क्वालिफायर का रोमांच

यूरोप रीजनल फाइनल्स के अंतर्गत खेले गए इस क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में इटली ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट की स्थापित टीमों को हैरान कर दिया। टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबले में भले ही उसे नीदरलैंड से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पहले से ही उसने अपने प्रदर्शन के दम पर अंक तालिका में मजबूत स्थिति बना ली थी।

नीदरलैंड से हार, फिर भी क्वालीफाई

12 जुलाई को हेग में खेले गए अंतिम मुकाबले में इटली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 134 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने यह लक्ष्य मात्र 16.2 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ नीदरलैंड ने भी विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।

Big upset in cricket (Source-Google)

क्रिकेट में बड़ा उलटफेर (सोर्स-गूगल)

हालांकि इटली को इस मुकाबले से अंक नहीं मिले, लेकिन टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में दो जीत और एक रद्द मुकाबले के बाद उसके पास पहले से ही 5 अंक थे। जर्सी की टीम भी 5 अंकों पर थी, लेकिन रनरेट में इटली ने बाज़ी मार ली। इटली का नेट रनरेट +0.612 था, जबकि जर्सी का +0.306 रहा।

स्कॉटलैंड और जर्सी का सपना टूटा

स्कॉटलैंड की टीम, जो क्रिकेट की दुनिया में अनुभवी मानी जाती है, इस बार वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हो गई। उसे जर्सी से आखिरी गेंद पर हार मिली, जिसने उसकी उम्मीदें तोड़ दीं। वहीं, जर्सी की टीम ने जीत के बावजूद इटली से रनरेट की दौड़ में पीछे रहकर वर्ल्ड कप का टिकट गंवा दिया।

इटली का सफर

5 जुलाई: इटली ने गर्नजी को 7 विकेट से हराया।

6 जुलाई: जर्सी के खिलाफ मुकाबला बारिश से रद्द।

9 जुलाई: स्कॉटलैंड को 12 रन से हराया – बड़ी जीत।

12 जुलाई: नीदरलैंड से हार, लेकिन रनरेट से क्वालीफाई।

2026 वर्ल्ड कप में नई एंट्री

2026 का टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा और अब इसमें पहली बार इटली जैसी टीम शिरकत करेगी। एक ऐसी टीम जिसने भारत जैसी बड़ी टीम से आज तक कोई मैच नहीं खेला, उसका इस मंच पर आना क्रिकेट को एक नया आयाम देता है।

Location : 

Published :