ये किस लाइन में…? सनी लियोनी की फोटो शेयर करने पर बुरे फंसे अश्विन, फैंस ने लिए मजे

भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर सनी लियोनी की तस्वीर शेयर कर फैंस को चौंका दिया। पोस्ट पर वसीम जाफर ने जमकर चुटकी ली है। इतना ही नहीं फैंस की प्रतिक्रियाओं ने इस पोस्ट को और भी ज्यादा मनोरंजक बना दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 10 December 2025, 1:56 PM IST
google-preferred

New Delhi: टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसे देखकर फैंस पहले तो हैरान रह गए, लेकिन बाद में इसकी असली वजह सामने आने पर हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। 9 दिसंबर 2025 को अश्विन ने अपने आधिकारिक X (Twitter) अकाउंट पर बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी की एक फोटो शेयर की।

इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई की ‘साधु स्ट्रीट’ की एक तस्वीर का कोलाज बनाया और बिना किसी कैप्शन के पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते पोस्ट वायरल हो गया और फैंस इसके मायने समझने में जुट गए।

पोस्ट के पीछे छिपा था यह मज़ेदार मैसेज

हालांकि फोटो देखकर शुरुआत में कई लोगों को लगा कि अश्विन का अकाउंट शायद हैक हो गया है, लेकिन जल्द ही पता चला कि यह पोस्ट तमिलनाडु के उभरते ऑलराउंडर सनी संधू पर एक मज़ाकिया इशारा था।

सनी संधू ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरी थीं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ अपने दूसरे T20 मैच में उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 30 रन ठोक डाले।

साई सुदर्शन (55 गेंद, 101*) के साथ उनकी 37 रन की तेज साझेदारी ने तमिलनाडु को शानदार जीत दिलाई। अश्विन ने इसी ‘सनी’ नाम को लेकर मज़ाक करते हुए सनी लियोनी की तस्वीर पोस्ट की थी, जिसे कई फैंस मजेदार तरीके से समझ गए।

वसीम जाफर ने ली चुटकी

अश्विन के इस मज़ाक पर पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर कहां पीछे रहने वाले थे। जाफर ने पोस्ट पर कमेंट किया- “हमने उन गलियों को पीछे छोड़ दिया है, और ऐश भाई… कृपया मेरे सोशल मीडिया मैनेजर को वापस दे दो, धन्यवाद।”

जाफर के इस तंज ने फैंस की हंसी दोगुनी कर दी, क्योंकि वे पहले भी अपने मज़ेदार मीम्स और पोस्ट के लिए मशहूर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- 'गंभीर' टेंशन में आए कोच गौतम? इंस्टाग्राम पर की रहस्यमयी पोस्ट, पूरा मामला जानकार उड़ जाएंगे होश

फैंस ने किया जमकर रिएक्ट

जैसे ही पोस्ट वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस ने पूछा- “ऐश भाई, अकाउंट हैक तो नहीं हुआ?” जबकि अन्य लोगों ने तुरंत समझ लिया कि यह ‘सनी-सनी’ वाला चुटकुला है।

कई तमिलनाडु क्रिकेट फैंस ने सनी संधू की तारीफ करते हुए लिखा कि अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी द्वारा इस तरह मज़ाकिया अंदाज़ में सपोर्ट दिखाना टीम के माहौल को हल्का और पॉजिटिव बनाता है।

यह भी पढ़ें- रोहित-कोहली पर दुश्मन देश के खिलाड़ी ने लुटाया प्यार, गौतम के बारे में कही ये 'गंभीर' बात

तमिलनाडु की नई सनसनी

सनी संधू ने घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी और उपयोगी गेंदबाजी से पहले ही सबका ध्यान खींचा है। अश्विन का यह पोस्ट यह भी दर्शाता है कि टीम के सीनियर खिलाड़ी युवा प्रतिभाओं से जुड़े रहते हैं और उनके बेहतरीन प्रदर्शन का हंसी-मजाक में भी जश्न मनाते हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 December 2025, 1:56 PM IST