Site icon Hindi Dynamite News

IND A vs SA A: ऋषभ पंत ने कमबैक में मचाया तहलका, ऐसे बचाई टीम इंडिया की लाज

तीसरे दिन भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। कप्तान ऋषभ पंत ने 81 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को हार से बचाया। वहीं तनुष कोटियन और अंशुल कंबोज ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
Post Published By: Asmita Patel
Published:
IND A vs SA A: ऋषभ पंत ने कमबैक में मचाया तहलका, ऐसे बचाई टीम इंडिया की लाज

Bengaluru: भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच चार दिवसीय मैच का तीसरा दिन बेहद रोमांचक रहा। दक्षिण अफ्रीका ए ने अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी और भारत ए को दबाव में डाल रखा था। हालांकि, कप्तान ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को हार से बचाते हुए मैच को चौथे दिन तक पहुंचाया। इस मैच का नतीजा अब 2 नवंबर को अंतिम दिन घोषित किया जाएगा। चोट के बाद लंबे समय तक बाहर रहने के बावजूद पंत ने अपने बल्ले से विरोधी टीम पर कहर बरपाया।

गेंदबाजों का कैसा रहा प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ए ने अपनी पहली पारी में 309 रन बनाए। भारत ए की टीम पहली पारी में 234 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ए ने दूसरी पारी में 199 रन बनाए। भारत ए के गेंदबाजों ने भी कमाल किया। तनुष कोटियन ने पहली पारी में चार विकेट लिए और दूसरी पारी में भी चार विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया।

गुरनूर बरार ने दोनों पारियों में दो-दो विकेट लिए। अंशुल कंबोज ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए, जबकि पहली पारी में उन्हें एक विकेट मिला था। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा ने दोनों पारियों में रनों की बरसात की और टीम की स्थिति मजबूत बनाईं।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 में दिखेगा MS धोनी का जलवा या नहीं? ऑक्शन से पहले खुल गया राज

ऋषभ पंत का धमाका

भारत ए को चौथी पारी में 275 रनों का लक्ष्य मिला। शुरूआत बेहद खराब रही, क्योंकि टीम मात्र 32 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। आयुष म्हात्रे, साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल बड़े फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में कप्तान ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। दिन का खेल समाप्त होने तक पंत ने 81 गेंदों पर 64 रन बनाए, जिसमें उन्होंने आठ चौके और दो गगनचुंबी छक्के शामिल किए। उनके शानदार खेल ने भारत ए की उम्मीदों को जीवित रखा। रजत पाटीदार ने भी 28 रनों का योगदान दिया।

यह भी पढ़ें- मिनटों में छूमंतर हुई भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल मैच की टिकट, जानें कितनी थी कीमत

क्या है टीम का हाल

दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ए ने चार विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन जीत के लिए उन्हें अभी 156 रन बनाने की आवश्यकता है। वहीं आयुष बदोनी बिना खाता खोले बल्लेबाजी कर रहे हैं। पंत की निरंतरता और अनुभव ही भारत ए को इस मैच में वापसी का मौका दे रहे हैं।

 

Exit mobile version