2.45 करोड़ का हुआ नुकसान! इस लीग से बाहर हुए अश्विन, वजह कर देगी आपको हैरान

सिडनी थंडर को बड़ा झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन चोट के कारण बीबीएल 2025-26 से बाहर हो गए हैं। सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले स्टार स्पिनर को 2.45 करोड़ रुपये का बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। अब उनका फोकस पूरी तरह स्वस्थ होकर क्रिकेट में वापसी करने पर है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 November 2025, 2:52 PM IST
google-preferred

Sydney: भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कुछ महीने पहले आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने संकेत दिए कि वह अपनी क्रिकेट यात्रा को अंतरराष्ट्रीय लीगों में जारी रखेंगे। अश्विन ने दुनिया भर की क्रिकेट लीगों में खेलने की योजना बनाई और बीबीएल 2025-26 में सिडनी थंडर के लिए खेलने के लिए साइन भी कर लिया था। लेकिन अब वह इस लीग में नहीं खेलने वाले हैं।

BBL 2025-26 से बाहर

हालांकि, अब अश्विन ने घोषणा की है कि वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे। चोट के कारण उन्हें प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। अश्विन ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस के साथ यह दुखद खबर साझा की। उन्होंने बताया कि चेन्नई में आगामी सीज़न के लिए प्रशिक्षण के दौरान उनके घुटने में चोट लगी। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि वह बीबीएल 15 में नहीं खेल पाएंगे।

अश्विन ने कहा, "मैं उस टीम का हिस्सा बनकर उत्साहित था। अब मैं ठीक हो जाऊंगा और बेहतर वापसी करने की कोशिश करूंगा। उस टीम का शुक्रिया जिसने मुझे घर जैसा महसूस कराया। मैं हर मैच देखूंगा और पुरुष व महिला टीमों का उत्साहवर्धन करूंगा। अगर डॉक्टर खुश रहे, तो मैं अगले सीज़न में खेलना पसंद करूंगा। मैं कोई वादा नहीं कर रहा, बस यही मेरा इरादा है।"

यह भी पढ़ें- महिला वर्ल्ड कप जीतते ही कप्तान बन गईं शेफाली वर्मा, इस टूर्नामेंट में संभालेंगी टीम की कमान

करोड़ों का वित्तीय नुकसान

रविचंद्रन अश्विन को सिडनी थंडर के साथ खेलने के लिए 2.45 करोड़ रुपये मिलने थे। अब चोट के कारण उन्हें न केवल टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा बल्कि यह वित्तीय रूप से भी बड़ा नुकसान साबित हुआ। इसके बावजूद अश्विन का मुख्य फोकस अपनी चोट से पूरी तरह उबरना और फिर से क्रिकेट में लौटना है।

आगामी वापसी पर नजर

अश्विन की चोट उनके लिए चुनौतीपूर्ण समय लेकर आई है। हालांकि, फैंस उनके खेलने का इंतजार कर रहे हैं, अब सबसे जरूरी उनकी स्वास्थ्यपूर्ण वापसी है। विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार, अगर अश्विन पूरी तरह फिट रहते हैं, तो वह आगामी क्रिकेट लीगों में भाग ले सकते हैं। उनके फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि अश्विन कब और किस लीग में वापसी करेंगे।

यह भी पढ़ें- दूसरा खिताब जीतने को तैयार RCB! टीम ने किया ऐलान, इस पूर्व खिलाड़ी को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

अश्विन का यह निर्णय उनके दीर्घकालिक करियर और फिटनेस को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। क्रिकेट जगत में उनके योगदान और अनुभव की कोई कमी नहीं है। आगामी सीज़न में उनकी वापसी उनके प्रशंसकों के लिए उत्साहवर्धक होगी और टीम के लिए भी मूल्यवान साबित होगी।

Location : 
  • Sydney

Published : 
  • 4 November 2025, 2:52 PM IST