Site icon Hindi Dynamite News

BWF World Championship: पीवी सिंधू की विजयी शुरुआत, पहले राउंड में नलाबंतोवा को दी सीधे गेम्स में करारी मात

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। उन्होंने पहले दौर में बुल्गारिया की कालोयान नलाबंतोवा को 23-21, 21-6 से हराया।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
BWF World Championship: पीवी सिंधू की विजयी शुरुआत, पहले राउंड में नलाबंतोवा को दी सीधे गेम्स में करारी मात

Paris: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने मंगलवार को पेरिस में चल रही BWF विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025 में शानदार अंदाज में अपने अभियान की शुरुआत की। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने बुल्गारिया की कालोयान नलाबंतोवा को सीधे गेमों में 23-21, 21-6 से हराते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया।

शुरुआत में दिखीं असहज

विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधू की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मैच के पहले कुछ अंक में वह गलतियों से जूझती नजर आईं और एक समय स्कोर 0-4 से पीछे चल रही थीं। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, उन्होंने अपने अनुभव और कौशल का परिचय देते हुए मुकाबले की दिशा पलट दी। सिंधू ने अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में शटल कोर्ट पर वापसी की और विरोधी खिलाड़ी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

पहला गेम रहा बेहद रोमांचक

नलाबंतोवा ने पहले गेम में तेज शुरुआत करते हुए 9-5 की बढ़त बना ली थी। ब्रेक तक बुल्गारियाई खिलाड़ी 11-7 से आगे थीं। लेकिन ब्रेक के बाद सिंधू ने आक्रामक खेल दिखाते हुए शानदार क्रॉस-कोर्ट विनर्स और स्मैश के दम पर स्कोर 12-12 से बराबर कर दिया।

गेम के अंतिम पलों में 19-20 पर नलाबंतोवा को दो बार गेम पॉइंट मिला, लेकिन वह इसे भुना नहीं सकीं। सिंधू ने संयम बनाए रखा और जैसे ही उन्हें पहला गेम पॉइंट मिला, उन्होंने मौके का फायदा उठाकर पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में रहा सिंधू का जलवा

उन्होंने तेज शुरुआत करते हुए कुछ ही मिनटों में 5-1 की बढ़त बना ली। इंटरवल तक सिंधू ने स्कोर 11-5 कर लिया और इसके बाद मैच पूरी तरह उनके नियंत्रण में चला गया। नलाबंतोवा ने वापसी की भरसक कोशिश की, लेकिन सिंधू ने अपनी आक्रामकता और सटीक शॉट्स के दम पर स्कोर को 17-5 तक पहुँचा दिया। इसके बाद उन्होंने लगातार 15 मैच प्वाइंट अर्जित किए और दूसरे गेम पॉइंट पर मैच अपने नाम कर लिया।

अगले दौर में सिंधू से उम्मीदें बढ़ीं

इस शानदार जीत के साथ सिंधू टूर्नामेंट के अगले दौर में पहुंच गई हैं। उनके आक्रामक अंदाज और अनुभव को देखते हुए अब उनसे आगे के मुकाबलों में भी दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है। यह जीत न सिर्फ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगी, बल्कि यह संकेत भी देती है कि वह एक बार फिर शीर्ष फ़ॉर्म की ओर लौट रही हैं।

 

Exit mobile version