पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल! महिला वर्ल्ड कप में ‘फिसड्डी’ साबित होने के बाद की इस सदस्य की छुट्टी

महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जहां टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। इस निराशाजनक नतीजे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए मुख्य कोच मोहम्मद वसीम को उनके पद से हटा दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 4 November 2025, 11:24 AM IST
google-preferred

Islamabad: महिला विश्व कप 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पूरे टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। इस नतीजे ने न केवल पाकिस्तान क्रिकेट के फैंस को निराश किया, बल्कि बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों को भी झकझोर कर रख दिया।

सात मैचों में से चार हारने और तीन मैच बारिश के कारण रद्द होने के बाद पाकिस्तान की टीम ग्रुप चरण की अंक तालिका में सबसे नीचे रही। बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों विभागों में टीम पूरी तरह फ्लॉप रही, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की प्रतिष्ठा को झटका लगा।

PCB ने की कोच मोहम्मद वसीम की छुट्टी

लगातार असफलताओं से परेशान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने महिला टीम में बड़ा बदलाव करते हुए मुख्य कोच मोहम्मद वसीम को उनके पद से हटा दिया है। पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यह घोषणा करता है कि पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में मोहम्मद वसीम का कार्यकाल समाप्त हो गया है। नए मुख्य कोच की तलाश शुरू हो चुकी है और जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।”

पीसीबी के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि बोर्ड अब महिला क्रिकेट को लेकर गंभीर है और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए नई रणनीति अपनाने की तैयारी कर रहा है।

PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने जताई नाराज़गी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी टीम के प्रदर्शन से बेहद निराश बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, नकवी ने वर्ल्ड कप के बाद समीक्षा बैठक में टीम मैनेजमेंट और चयन समिति से सख्त सवाल पूछे। उनका कहना है कि खिलाड़ियों में जज़्बे और तैयारी की कमी साफ़ नज़र आई। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में टीम में और भी बदलाव किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अब खत्म होगा Asia Cup ट्रॉफी विवाद! ICC की बैठक में मोहसिन नकवी की हेकड़ी निकालने को तैयार BCCI

विदेशी कोच की तलाश में PCB

पाकिस्तान बोर्ड अब महिला क्रिकेट टीम के लिए एक अनुभवी विदेशी कोच नियुक्त करने की योजना बना रहा है। बोर्ड का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय अनुभव रखने वाला कोच खिलाड़ियों की मानसिकता और फिटनेस में सुधार ला सकता है। कुछ रिपोर्टों के अनुसार, पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के कुछ कोचों से प्रारंभिक बातचीत भी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- Kabir Khan 2.O is Loading! भारत को मिला रियल लाइफ ‘कबीर खान’, चक दे इंडिया के सीक्वल की तैयारी शुरू?

क्या है फ्यूचर प्लान?

महिला क्रिकेट में पाकिस्तान के लगातार खराब प्रदर्शन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब टीम को पुनर्गठन की सख्त जरूरत है। पीसीबी अब घरेलू महिला क्रिकेट संरचना को मजबूत करने और युवा खिलाड़ियों को अधिक अवसर देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। बोर्ड की योजना है कि अगले वर्ष तक महिला टीम को पूरी तरह नया रूप दिया जाए ताकि भविष्य के टूर्नामेंटों में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन किया जा सके।

Location : 
  • Islamabad

Published : 
  • 4 November 2025, 11:24 AM IST