Mann Ki Baat: PM मोदी ने की ‘खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स’ की सराहना, इन दो युवा खिलाड़ियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड में देश के लोगों से बात करते हुए खेलों की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच और श्रीनगर की डल झील में हुए खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल की तारीफ की।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 31 August 2025, 1:07 PM IST

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। अपने संदेश की शुरुआत में उन्होंने देश में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदाओं, बाढ़ और बारिश के कारण हुई भारी जान-माल की क्षति पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने संकट की इस घड़ी में एकजुटता की अपील करते हुए पीड़ितों के प्रति संवेदना जताई। साथ ही उन्होंने इस कार्यक्रम में खेल पर भी बात की है।

जम्मू-कश्मीर में खेलों की चमक

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार खेलों को विशेष महत्व दिया और जम्मू-कश्मीर के युवाओं में बढ़ते खेलों के जुनून की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि "जो खेलता है, वही खिलता है" यह केवल एक नारा नहीं, बल्कि आज के भारत की नई सोच है।

मन की बात’ में पीएम मोदी ने पुलवामा में आयोजित पहले डे-नाइट क्रिकेट मैच का उल्लेख करते हुए कहा, "पुलवामा के एक स्टेडियम में हजारों लोगों ने रॉयल प्रीमियर लीग के मैच का आनंद लिया। एक समय था जब ऐसा सोचना भी मुश्किल था, लेकिन अब मेरा देश बदल रहा है।"

उन्होंने कहा कि यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि कैसे जम्मू-कश्मीर का युवा खेलों की ओर बढ़ रहा है और सकारात्मक बदलाव ला रहा है।

श्रीनगर की डल झील में खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स

प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में आयोजित देश के पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह आयोजन डल झील जैसे प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर स्थान पर हुआ, जो बेहद खास अनुभव रहा।

इस फेस्टिवल में पूरे भारत से 800 से अधिक एथलीटों ने भाग लिया, जिसमें महिला खिलाड़ियों की भागीदारी भी पुरुषों के बराबर रही।

उन्होंने मध्य प्रदेश को सर्वाधिक पदक जीतने पर बधाई दी, वहीं हरियाणा और ओडिशा को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा। पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर सरकार और स्थानीय लोगों के सौहार्दपूर्ण स्वागत और आतिथ्य की भी प्रशंसा की।

एथलीटों के अनुभव और एक भारत-श्रेष्ठ भारत

अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने दो युवा खिलाड़ियों से बात की, रश्मिता साहू (ओडिशा) और मोहसिन अली (श्रीनगर) ने।दोनों ने अपनी पारिवारिक पृष्ठभूमि और खेलों में अपने अनुभव साझा किए।

पीएम मोदी ने इन युवाओं को ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की भावना का प्रतीक बताया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता का भी माध्यम हैं।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 31 August 2025, 1:07 PM IST