लियोनेल मेसी ने राहुल गांधी को दी खास जर्सी, हैदराबाद में खेला फुटबॉल- देखें VIDEO

लियोनेल मेसी के इंडिया टूर का दूसरा चरण हैदराबाद में बेहद खास रहा। फुटबॉल लेजेंड ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाकात की, एग्जीबिशन मैच में फुटबॉल खेला और राहुल गांधी को अर्जेंटीना टीम की खास जर्सी गिफ्ट की। इस यादगार पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 December 2025, 8:05 AM IST

Hyderabad: फुटबॉल के महान खिलाड़ी लियोनेल मेसी का बहुप्रतीक्षित इंडिया टूर भले ही कोलकाता में उम्मीदों के मुताबिक शुरू नहीं हो पाया, लेकिन इसके बावजूद फैंस का उत्साह कम नहीं हुआ। सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेसी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे थे, लेकिन अव्यवस्थित इंतजामों और सुरक्षा कारणों के चलते वह केवल करीब 10 मिनट के लिए ही नजर आए। भीड़ के बेकाबू होने से फैंस को निराशा हाथ लगी और गुस्साए दर्शकों ने बोतलें व कुर्सियां तक फेंक दीं। हालात को संभालना पुलिस और सुरक्षाकर्मियों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया।

हैदराबाद में मिला गर्मजोशी भरा स्वागत

कोलकाता की अफरा-तफरी के बाद मेसी का इंडिया टूर हैदराबाद पहुंचते ही पूरी तरह बदल गया। तेलंगाना की राजधानी में फुटबॉल लेजेंड का बेहद स्नेह और सम्मान के साथ स्वागत किया गया। फैंस के बीच उत्साह जरूर था, लेकिन आयोजन पूरी तरह व्यवस्थित रहा। यह मेसी के GOAT टूर का दूसरा चरण था, जिसे सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी से खौफ खाएगा पाकिस्तान, जानें कहां देख पाएंगे भारत-पाक की जबरदस्त टक्कर

राहुल गांधी से मुलाकात और खास तोहफा

अपने हैदराबाद दौरे के दौरान लियोनेल मेसी ने सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात की। दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत हुई, जिसने इस दौरे को और खास बना दिया। मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम की एक विशेष जर्सी गिफ्ट की। यह पल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री से खास मुलाकात

13 दिसंबर की शाम को लियोनेल मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया और दोनों के बीच खेल को लेकर चर्चा भी हुई। इस दौरान मेसी ने सीएम के साथ एक छोटा सा फुटबॉल मैच भी खेला। यह एग्जीबिशन मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां मेसी ने गेंद के साथ अपने शानदार स्किल्स की झलक दिखाई। भले ही यह मैच ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं रहा, लेकिन फैंस के लिए यह एक यादगार पल बन गया।

यह भी पढ़ें- VIDEO: लियोनल मेसी ने जल्दी कहा अलविदा तो खफा हुए फैंस, स्टेडियम में मची अफरी-तफरी

दूसरे चरण की सफलता ने बदली तस्वीर

जहां कोलकाता में खराब व्यवस्थाओं ने मेसी के दौरे की छवि को नुकसान पहुंचाया था, वहीं हैदराबाद ने उस कमी को पूरी तरह पूरा कर दिया। बेहतर सुरक्षा, सुचारू आयोजन और सम्मानजनक माहौल ने न सिर्फ मेसी बल्कि उनके फैंस का भी दिल जीत लिया। कुल मिलाकर, लियोनेल मेसी का इंडिया टूर भले ही मुश्किल शुरुआत के साथ शुरू हुआ हो, लेकिन हैदराबाद में इसका दूसरा चरण पूरी तरह सफल और यादगार साबित हुआ।

 

Location : 
  • Hyderabad

Published : 
  • 14 December 2025, 8:05 AM IST