हिंदी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में जितेश शर्मा के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया। फैंस और विपक्षी बॉलर दोनों ही इस चमत्कार को देखकर हैरान रह गए। वीडियो में यह पल कैद हो गया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जितेश शर्मा रहे लकी (Img: X)
Chandigarh: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया को 51 रन से हार का सामना करना पड़ा। मुल्लांपुर के मैदान पर भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और बैट्समैन भी इस हार को टालने में नाकाम रहे। पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए। लेकिन, इस मुकाबले में एक ऐसा चमत्कार हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह है और ये चमत्कार भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है।
विकेटकीपर-बैट्समैन जितेश शर्मा 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने के करीब थे। ओटनियल बार्टमैन की गेंद उनके स्टंप्स पर गई और बेल्स को टकराई, लेकिन वह नहीं गिरी। इसका मतलब था कि जितेश को नॉट आउट दिया गया। उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए 17 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे। यह घटना दर्शकों और विपक्षी बॉलर दोनों के लिए चौंकाने वाली थी।
Wait What was that ?🤯
Ball hit the stumps but Jitesh Sharma is still not out !!🤓#INDvsSA #Jiteshsharma pic.twitter.com/C9zHPAuqmA— PhysicsFanclub (@Physics_Fanclub) December 11, 2025
भारतीय बॉलिंग विभाग इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहा। अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी चार ओवर में 45 रन लुटाए। टीम इंडिया के लिए यह स्थिति बेहद निराशाजनक थी, क्योंकि तेज गेंदबाजों की खराब लाइन-लेन्थ ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने का मौका दिया।
214 रन का लक्ष्य पीछा करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 162 रन पर ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव का लगातार फ्लॉप प्रदर्शन टीम को पीछे कर गया। हार्दिक पांड्या ने 23 गेंदों में 20 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा ने कुछ राहत देने की कोशिश की। लेकिन पूरी टीम प्रोटियाज बॉलर्स के सामने दब गई और हार से बच नहीं सकी।
ओथनील बार्टमैन ने भारतीय टीम के लिए चार विकेट लिए और सिर्फ 24 रन दिए। उनके शानदार प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई। इस जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों विभागों में कमजोरी ने इस हार में अहम भूमिका निभाई, और मुल्लांपुर का यह मैच भारतीय टीम के लिए सीखने वाला रहा।