मुस्तफिजुर रहमान की IPL 2026 से हुई छुट्टी! BCCI ने KKR को दिया ये बड़ा निर्देश

BCCI ने KKR टीम को मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से हटाने का निर्देश दिया है। टीम को उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी दिया जाएगा। BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने इस फैसले की घोषणा की। यह फैसला बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमलों के बाद भारत में संभावित अस्थिरता की चिंताओं के कारण लिया गया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 3 January 2026, 11:04 AM IST

Kolkata: क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) टीम से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय बीसीसीआई (BCCI) की ओर से लिया गया है। टीम को इस स्थान पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि टीम का संतुलन बना रहे।

बीसीसीआई के सचिव देवजीत सकिया ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह कदम नियामक प्रक्रियाओं और टूर्नामेंट नियमों के अनुसार उठाया गया है। टीम प्रबंधन अब नए खिलाड़ी के चयन और अनुशासनिक मामलों को ध्यान में रखते हुए आगे की रणनीति बनाएगा।

क्यों हुआ विवाद?

बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में शामिल करने को लेकर लगातार विवाद चल रहा था। विवाद की जड़ बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और वहां की हाल की रिपोर्टों में निहित है। इस पर भारत में चिंता बढ़ी और बीजेपी और शिवसेना के कई नेताओं ने IPL में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने की अनुमति पर सवाल उठाए।

यह भी पढ़ें- मुस्तफिजुर रहमान की IPL 2026 से हुई छुट्टी! BCCI ने KKR को दिया ये बड़ा निर्देश

KKR को मिलेगा रिप्लेसमेंट

बढ़ते विवाद को देखते हुए, BCCI ने दखल दिया और KKR को मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया। BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "देशभर में हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए, BCCI ने KKR को अपने एक खिलाड़ी, बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज़ करने का निर्देश दिया है।" उन्होंने यह भी बताया कि अगर KKR रिप्लेसमेंट खिलाड़ी मांगता है, तो BCCI इसकी अनुमति देगा।

KKR ने नीलामी में खरीदा था मुस्तफिजुर

IPL 2026 के लिए दिसंबर में मिनी-ऑक्शन हुई थी। इस दौरान KKR ने मुस्तफिजुर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 9.20 करोड़ रुपये खर्च किए। मुस्तफिजुर के लिए KKR और CSK (चेन्नई सुपर किंग्स) के बीच बोली की जंग रही, और अंत में KKR भारी कीमत देकर बांग्लादेशी खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहा।

यह भी पढ़ें- IND vs NZ ODI Series: पंत पर तलवार, ईशान-शमी को लेकर संशय...! किसे मिलेगी टीम इंडिया में जगह?

हालांकि, नीलामी में खरीदने के बाद से ही मुस्तफिजुर और KKR, खासकर टीम के मालिक शाहरुख खान, को राजनीतिक और सोशल मीडिया दोनों जगह निशाना बनाया जा रहा है। विवाद के कारण अब टीम को नए खिलाड़ी की तलाश करनी होगी और IPL 2026 में KKR को अपनी रणनीति फिर से बनानी होगी।

Location : 
  • Kolkara

Published : 
  • 3 January 2026, 11:04 AM IST