टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि एक अहम खिलाड़ी चोट के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगे के मुकाबलों से बाहर हो गया है। यह फैसला खिलाड़ी की फिटनेस और आने वाले बड़े टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ऐसे में कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं।

टीम इंडिया को लगा झटका (Img: Internet)
New Delhi: भारत के उपकप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20 इंटरनेशनल सीरीज़ के आखिरी दो मैचों से बाहर हो गए हैं। पैर की उंगली में लगी चोट के कारण टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। यह चोट ऐसे समय पर आई है जब गिल पहले से ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में अब सवाल ये भी है कि उनकी जगह टीम में शामिल कौन होगा?
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि चौथे T20I से एक दिन पहले शुभमन गिल ने नेट्स में लंबा बैटिंग सेशन किया था। इसी सेशन के आखिर में उनकी पैर की उंगली में चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें काफी दर्द महसूस हुआ और वे लंगड़ाकर चलते नजर आए।
🚨 SHUBMAN GILL RULED OUT WITH TOE INJURY
India vice-captain Shubman Gill has been ruled out of the last two T20I matches against South Africa after suffering a toe injury during a training session. Sources say Gill was hit on the toe while batting in the nets on the eve of the… pic.twitter.com/o2uegIhEns
— Eshani Verma (@eshaniverma809) December 17, 2025
सूत्र के अनुसार, गिल के लिए बुधवार को खेलना काफी मुश्किल था। दर्द के चलते उनके खेलने की संभावना बहुत कम थी, इसी वजह से उन्हें टीम के साथ यात्रा पर नहीं ले जाया गया। फिलहाल यह साफ नहीं है कि वह अहमदाबाद में होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगे या नहीं।
फरवरी में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ T20I सीरीज़ भारत की आखिरी द्विपक्षीय सीरीज़ मानी जा रही है। माना जा रहा है कि उसी सीरीज़ और वर्ल्ड कप के लिए टीम लगभग समान होगी। ऐसे में चयन समिति और टीम प्रबंधन अपने विशेषज्ञ टॉप-ऑर्डर बल्लेबाज़ की फिटनेस को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहते।
यह पहली बार नहीं है जब गिल चोट के कारण बाहर हुए हों। इससे पहले वह कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन गर्दन में चोट लगने के चलते साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए थे। उस दौरान उन्हें दो दिन अस्पताल में भी भर्ती रहना पड़ा था, जिसके कारण वह गुवाहाटी टेस्ट और वनडे सीरीज़ में भी नहीं खेल सके।
T20I सीरीज़ से पहले नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) ने गिल को फिट घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद आलोचकों ने संजू सैमसन के मुकाबले उनकी टीम में जगह पर सवाल उठाए थे। पिछले सीज़न में सैमसन ने तीन शतक लगाए थे।
सीरीज़ में गिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले दो मैचों में उन्होंने 4 और 0 रन बनाए, जबकि धर्मशाला में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने 28 रन जरूर बनाए, लेकिन वहां भी वह अपनी लय में नहीं दिखे।
खराब फॉर्म और चोट के बावजूद मुख्य कोच गौतम गंभीर और पूरा कोचिंग स्टाफ शुभमन गिल के साथ मजबूती से खड़ा है। टीम मैनेजमेंट को भरोसा है कि पूरी तरह फिट होने के बाद गिल फरवरी में शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
शुभमन गिल के बाहर होने के बाद भारतीय टीम में उनकी जगह किसे मौका मिलेगा, इस पर चर्चा तेज हो गई है। टीम मैनेजमेंट के सामने कई विकल्प मौजूद हैं, जिनमें सबसे मजबूत दावेदार संजू सैमसन माने जा रहे हैं। पिछले सीज़न में तीन शतक लगाने वाले संजू लंबे समय से लगातार मौके की मांग कर रहे हैं और गिल की गैरमौजूदगी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।