Site icon Hindi Dynamite News

IND vs SA: इस मुकाबले के शेड्यूल में हो गया बड़ा बदलाव, नोट कर लीजिए नई टाइमिंग!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मुकाबले की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। मैच सुबह 9 बजे शुरू होगा और लंच से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
IND vs SA: इस मुकाबले के शेड्यूल में हो गया बड़ा बदलाव, नोट कर लीजिए नई टाइमिंग!

Guwahati: वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया एक बार फिर अपनी सरजमीं पर एक और बड़ी सीरीज खेलने को तैयार है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका से होना है, जो इस दौरे की शुरुआत दो मैचों की टेस्ट सीरीज से करेगी। इसके बाद तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इस सीरीज के दूसरे मैच के समय में कुछ बदलाव हो सकता है।

14 नवंबर से पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स में

सीरीज का पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के लिए अहम रहेगा, क्योंकि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हालांकि, मैच को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, रिपोर्ट्स के अनुसार पहले टेस्ट की टाइमिंग (समय-सारणी) में बदलाव किया जा सकता है।

दूसरे टेस्ट की टाइमिंग में होगा बदलाव

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे टेस्ट की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी। मैच के पहले सेशन की अवधि दो घंटे रखी गई है। इस बार परंपरागत लंच ब्रेक से पहले टी-ब्रेक लिया जाएगा, जो 20 मिनट का होगा।

इसके बाद दूसरा सेशन सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और यह भी दो घंटे तक चलेगा। दूसरे सेशन के बाद खिलाड़ियों को 40 मिनट का लंच ब्रेक मिलेगा। दिन का तीसरा सेशन दोपहर 2 बजे से शुरू होगा और शाम 4 बजे तक खेला जाएगा। इस बदलाव का मकसद मौसम और रोशनी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए बेहतर खेलने का समय सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें- IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, भारत की नजर फाइनल की टिकट पर; यहां देखें प्लेइंग-11

साउथ अफ्रीका दौरे का पूरा शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 मैचों की सीरीज तय की गई है।

टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे खेले जाएंगे।

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें टी-20 सीरीज में भिड़ेंगी, जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी और आखिरी मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- बड़ी मुश्किल से मिली थी जगह, अब फिर होंगे बाहर… दोबारा शुरू हुआ श्रेयस अय्यर का बुरा दौर?

दर्शकों के लिए नया अनुभव

पहले टेस्ट की टाइमिंग में बदलाव से दर्शकों को भी एक नया अनुभव मिलेगा। सुबह जल्दी शुरू होने वाले मैच में खिलाड़ियों को ठंडे हालात में गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का अलग अंदाज देखने को मिलेगा। वहीं, भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज की शुरुआत मजबूती से करना चाहेगी।

Exit mobile version