IND vs NZ: महज 8 मिनट और टिकट हुई छूमंतर! रोहित-कोहली का दिखा गजब क्रेज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू हो रही है। शुभमन गिल कप्तानी में वापसी कर सकते हैं, जबकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी खेल में मौजूदगी की उम्मीद है। पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा, जिसके सभी टिकट महज 8 मिनट में बिक गए।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 2 January 2026, 8:26 AM IST

Vadodara: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज़ 11 जनवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज़ को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। पहला मुकाबला वडोदरा में खेला जाएगा, जबकि बाकी दो मैच राजकोट और इंदौर में आयोजित होंगे। लंबे समय बाद सीनियर खिलाड़ियों की संभावित वापसी ने इस सीरीज़ को और खास बना दिया है।

गिल की होगी वापसी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वनडे सीरीज़ में शुभमन गिल एक बार फिर भारतीय टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले भी गिल को सीमित ओवरों में लीडरशिप की जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है। युवा कप्तान के तौर पर उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है, ऐसे में चयनकर्ता एक बार फिर उन पर भरोसा जता सकते हैं।

रोहित और विराट की वापसी से बढ़ा रोमांच

इस सीरीज़ में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की भी पूरी संभावना जताई जा रही है। दोनों दिग्गज खिलाड़ी हाल के दिनों में शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ के अलावा घरेलू लिस्ट-ए टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी दोनों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया का आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा।

8 मिनट में हुए सोल्ड आउट हुए टिकट

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले वनडे मैच के टिकटों की बिक्री 1 जनवरी को BookMyShow पर शुरू हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑनलाइन उपलब्ध सभी टिकट महज 8 मिनट में बिक गए। इतनी कम समय में टिकटों का बिक जाना दर्शाता है कि फैंस इस सीरीज़ को लेकर कितने उत्साहित हैं। फिलहाल ऑफलाइन टिकटों की बिक्री की तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- मैच एक, रोल तीन! इस खिलाड़ी ने दिखाया ऑलराउंडर का असली मतलब, RR की होगी बल्ले-बल्ले- VIDEO

टीम इंडिया की घोषणा जल्द संभव

बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम की घोषणा 3 जनवरी को की जा सकती है। चयनकर्ताओं के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवा खिलाड़ियों और सीनियर सितारों के बीच संतुलन बनाने की होगी। रोहित और विराट की वापसी से टीम का अनुभव काफी मजबूत हो सकता है।

हालिया वनडे प्रदर्शन पर नजर

भारतीय टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ 1-2 से गंवाई थी, लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराकर शानदार वापसी की। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए लय बरकरार रखने का एक अहम मौका होगी।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड किंग शाहरुख खान फंसे नए विवादों में, जानिये KKR और बांग्लादेश से जुड़ा ये मामला

पूरा शेड्यूल जानिए

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में होगा, जबकि सीरीज़ का तीसरा और आखिरी वनडे 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा। फैंस को इस सीरीज़ से हाई-वोल्टेज क्रिकेट की पूरी उम्मीद है।

Location : 
  • Vadodara

Published : 
  • 2 January 2026, 8:26 AM IST