Site icon Hindi Dynamite News

IND vs AUS: कौन होगा बाहर और कौन अंदर? निर्णायक मुकाबले में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग-11

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20I सीरीज़ का अंतिम मुकाबला आज, 8 नवंबर को खेला जाएगा। इस मैच में रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी को पहली बार मौका मिलने की संभावना है, जबकि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को आराम दिया जा सकता है।
Post Published By: Mrinal Pathak
Published:
IND vs AUS: कौन होगा बाहर और कौन अंदर? निर्णायक मुकाबले में कैसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग-11

Brisbane: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक टी20I सीरीज़ अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। आज, 8 नवंबर को दोनों टीमें पांचवें और आखिरी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस समय भारत सीरीज़ में 2-1 से आगे है। अगर टीम इंडिया यह मैच जीत लेती है, तो सीरीज़ 3-1 से अपने नाम कर लेगी। वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीतता है, तो सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर समाप्त होगी। यह मैच दोनों टीमों के लिए गर्व और आत्मविश्वास की परीक्षा साबित होगा।

रिंकू सिंह और नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई भारतीय टी20I टीम में दो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें अब तक कोई मौका नहीं मिला, रिंकू सिंह और नितीश कुमार रेड्डी। दोनों ने पिछले चार मैचों में बेंच पर बैठकर टीम का साथ दिया है, लेकिन अब उनके मैदान में उतरने की संभावना काफी बढ़ गई है।

टीम इंडिया (Img: BCCI-X)

सूत्रों के अनुसार, मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव इन दोनों खिलाड़ियों को मौका देने के पक्ष में हैं। यह फैसला टीम के रोटेशन पॉलिसी और युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव देने की दिशा में एक अहम कदम हो सकता है। संभावना है कि शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर को आराम दिया जाएगा, ताकि रिंकू और नितीश को अंतिम मैच में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सके।

सीरीज़ जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला सिर्फ सीरीज़ जीतने का नहीं, बल्कि टीम संयोजन को परखने का भी अवसर है। चौथे टी20I में शिवम दुबे को तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए भेजा गया था, लेकिन इस बार उम्मीद है कि तिलक वर्मा वन-डाउन पोज़िशन पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक की एक भूल ने भारत को किया बाहर, इस छोटी टीम से मिली शर्मनाक हार

मुख्य गेंदबाज़ी यूनिट में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल का स्थान पक्का माना जा रहा है। इन तीनों ने पूरी सीरीज़ में शानदार गेंदबाज़ी की है और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है।

भारत इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया बराबरी करने के लिए पूरी ताक़त झोंक देगा। ब्रिस्बेन की परिस्थितियों में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक और कड़े मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाँचवें टी20I के लिए भारत की संभावित टीम में कुछ सीमित बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बल्लेबाज़ी क्रम में परिवर्तन की संभावना के साथ भारत निम्नलिखित संयोजन के साथ उतर सकता है:

यह भी पढ़ें- IND vs AUS: कौन करेगा गाबा का किला फतेह? जानें भारत-ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह।

Exit mobile version